राजस्‍थान में जनवरी की इस तारीख से खुलेंगे स्‍कूल-कॉलेज-कोचिंग, लागू होंगे ये न‍ियम

राजस्थान सरकार द्वारा 9वीं से 12वीं की कक्षाओं को जल्‍द ही शुरू क‍िया जाएगा. जानिए क्‍या होंगी डेट.

Advertisement
School Reopen School Reopen

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 06 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST

राजस्थान में 9वीं से 12वीं की कक्षाओं को 18 जनवरी 2021 से शुरू करने की इजाजत दे दी गई है. जिसके बाद अब कोचिंग संस्थानों द्वारा भी 18 जनवरी से पढ़ाई शुरू की जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा जारी की गई मानक संचालन प्रक्रिया का हर हाल में पालन सुनिश्चित करना जरूरी क‍िया गया है.

सभी कोचिंग संस्थानों को निर्देश दिये गए हैं कि वे नीचे द‍िए जा रहे इन दिशा-निर्देशों को अक्षरशः पालन सुनिश्चित करेंगें:-

Advertisement

1. केवल कंटेनमेंट जोन के बाहर शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विद्यार्थियों को स्वैच्छिक रूप से कोचिंग संस्थान जाने की अनुमति
होगी.

2. स्‍कूल में कक्षाएं अटेंड करने से पूर्व विद्यार्थियों को माता-पिता / अभिभावक से लिखित सहमति प्राप्त करना आवश्यक होगा.

3. ऑनलाईन/डिस्टेंस लर्निंग अध्यापन को ही प्राथमिकता दी जाएगी और इसे प्रोत्साहित किया जाएगा.

4. जहां ऑनलाइन क्लॉसेज चलाई जा रही है, और जहां विद्यार्थी भौतिक रूप से उपस्थित होने के बजाय ऑनलाइन क्लॉसेज की उपस्थिति को प्राथमिकता देते हैं, तो उन्हें इसके लिए अनुमति दी जाएगी.

5. विद्यार्थी केवल माता-पिता की लिखित सहमति के आधार पर ही संस्था को अटेंड कर सकेंगे.

6. राजस्थान से बाहर के विद्यार्थी को राजस्थान आने से चौबीस घंटे पूर्व आरटी-पीसीआर टेस्ट की जांच कराना अनिवार्य होगा. इस जांच के निगेटिव आने के उपरांत ही कोचिंग संस्थान में प्रवेश अनुमत‍ि होगी.

Advertisement

7. संस्थान द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी को प्रवेश द्वार पर ही स्क्रीनिंग टेस्‍ट देना होगा.

8. नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र 50 फीसदी तक ही एक बार में आएंगे. कॉलेज में अंतिम वर्ष के छात्र क्लास में आएंगे.

वहीं, पंजाब सरकार ने फैसला किया है कि गुरुवार 07 जनवरी से राज्‍य के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी और प्राइवेट स्कूल पांचवी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए खोल दिए जाएंगे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं. राज्‍य शिक्षामंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा है कि छात्रों और अभिभावकों की डिमांड के चलते ही स्‍कूलों को खोलने का फैसला लिया जा रहा है.

देखें: आजतक LIVE TV

अन्‍य क्‍लासेज के लिए अभी स्‍कूल बंद रहेंगे ताकि स्‍कूलों में छात्रों की गिनती नियंत्रित रहे. छात्रों को स्‍कूल के भीतर सभी जगहों पर सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा. क्‍लासेज में सिटिंग अरेंजमेंट भी डिस्‍टेंसिंग के नियमों के साथ ही किया जाएगा. छात्रों के अलावा टीचर्स और स्‍टाफ को भी डिस्‍टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा. मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने स्‍कूलों को निर्देश दिया है कि छात्रों की सुरक्षा का पूरा ध्‍यान रखा जाना चाहिए.

गुजरात राज्‍य के सभी स्‍कूलों में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए सोमवार 11 जनवरी से स्कूलों में कक्षाएं लगेंगी. ग्रेजुएट और पोस्‍ट ग्रेजुएट फाइनल ईयर के छात्रों के लिए भी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में 11 जनवरी से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी. राज्‍य के शिक्षामंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा ने आज 06 जनवरी को इस संबंध में जानकारी दी.

Advertisement

यह भी पढ़े:

Schools Reopen: गुजरात में 11 जनवरी से 10वीं, 12वीं के स्‍कूल शुरू, शिक्षामंत्री ने कहीं ये जरूरी बातें
पंजाब में कल से शुरू होंगी 5वीं से 12वीं तक की क्लासेज, कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement