School Reopen: झारखंड में 7 मार्च से खुलेंगे सभी स्कूल, राज्य सरकार ने दी अनुमति

jharkhand School Reopen: झारखंड सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा की गई है.

Advertisement
Jharkhand School Reopening Jharkhand School Reopening

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST
  • 7 मार्च से खुलेंगे राज्य के स्कूल
  • राज्य में हटाया गया सेमी लॉकडाउन

School Reopening: झारखंड सरकार ने 7 मार्च से सभी जिलों में स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है. झारखंड स्कूल फिर से खोलने की घोषणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में की गई, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की. राज्य के सभी जिलों में अब 7 मार्च से कक्षा 1 से हर क्लास के स्कूल खुलेंगे.

राज्य में COVID-19 स्थिति की समीक्षा करने और स्थिति में सुधार देखने के बाद यह निर्णय लिया गया है. बता दें कि 1 फरवरी से चरणबद्ध तरीके से झारखंड के स्कूल-कॉलेज फिर से खुलने लगे थे. ऑफलाइन कक्षाओं के लिए स्कूलों और कॉलेजों में जाने वाले छात्रों और शिक्षकों को वायरस फैलने के किसी भी जोखिम को कम करने के लिए कोविड नियमों का पालन करना आवश्यक है.

Advertisement

राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए बैठक की गई जिसमें पूर्व में लागू झारखंड में सेमी लॉकडाउन को हटा दिया गया है. साथ ही पाबंदियां कम कर दी गई हैं. वहीं, झारखंड में अभी सभी मेले, जुलूस और प्रदर्शनियां पर प्रतिबंध रहेगा. वहीं, पार्क और पर्यटन स्थल खोले जाएंगे.

इसके साथ ही झारखंड में स्विमिंग पूल भी खोले जाएंगे और शादी समारोह में 500 लोग शामिल हो सकेंगे. वहीं, बार, रेस्टोरेंट और सिनेमा हॉल में 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement