Abhudaya Coaching 2021: यूपी सरकार की फ्री कोचिंग 'अभ्‍युदय' के लिए 10 फरवरी से करें रजिस्‍ट्रेशन

Abhudaya Coaching 2021: कोचिंग में उम्मीदवारों के लिए सीनियर IAS, IPS और PCS अधिकारियों द्वारा गाइडेंस भी मिलेगा.  NDA और CDS जैसी परीक्षाओं के मामले में, यूपी में सैनिक स्कूलों के प्रिंसिपलों द्वारा ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

Advertisement
CM Yogi Adityanath (File Photo) CM Yogi Adityanath (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 07 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST
  • NEET और JEE परीक्षाओं के लिए अलग-अलग क्‍लास होंगी
  • पहले चरण में कोचिंग सेंटर्स की स्थापना मंडल स्तर पर की जाएगी

Abhudaya Coaching 2021: उत्तर प्रदेश सरकार में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले इच्छुक छात्रों को फ्री कोचिंग मुहैया कराने के लिए तैयार है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने NEET, JEE, CDS, NDA, UPSC और अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए 'अभ्युदय' कोचिंग सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया है.

एजेंसी के अनुसार, सरकार के प्रवक्ता ने शनिवार 6 फरवरी को जानकारी दी कि मुफ्त कोचिंग की सुविधा गरीब और वंचित छात्रों को बहुत सहायता प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि कोचिंग 16 फरवरी से 'बसंत पंचमी' के मौके पर शुरू होगी जिसके लिए 10 फरवरी से रजिस्‍ट्रेशन का प्रोसेस शुरू होगा.

Advertisement

पहले चरण में 'अभ्युदय' कोचिंग सेंटर्स की स्थापना मंडल स्तर पर की जाएगी और अगले चरण में जिला स्तर पर कोचिंग स्‍थापित होंगी. कोचिंग में उम्मीदवारों को सीनियर IAS, IPS और PCS अधिकारियों द्वारा गाइडेंस भी मिलेगा. NDA और CDS जैसी परीक्षाओं के मामले में, यूपी में सैनिक स्कूलों के प्रिंसिपलों द्वारा ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

इसके साथ ही NEET और JEE परीक्षाओं के लिए अलग-अलग क्‍लास होंगी. विभिन्न परीक्षाओं के पूरे पाठ्यक्रम को कवर करने वाले सभी लेक्‍चर और पूरा स्‍टडी मटीरियल ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा. गेस्‍ट लेक्‍चर्स भी छात्रों की तैयारी को और मदद देंगे. रजिस्‍ट्रेशन प्रोसेस की पूरी जानकारी जल्‍द जारी की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement