लॉ की पढ़ाई की है तो इस सरकारी नौकरी के लिए कर दें अप्लाई, मिलेगी डेढ़ लाख से ज्यादा सैलरी

राजस्थान उच्च न्यायालय (RHC) ने राजस्थान न्यायिक सेवा नियम, 2010 के अंतर्गत जिला न्यायाधीश के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना (सं. RHC/ Exam Cell/RJS/DJC/2024/1729) के अनुसार, 95 पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

Advertisement
Government Job in Rajasthan Government Job in Rajasthan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

अगर आपने लॉ की पढ़ाई और वकालत की प्रैक्टिस की है तो यह सरकारी नौकरी आपके लिए है. राजस्थान हाईकोर्ट ने डिस्ट्रिक्ट जज के पद पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन निकाला है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. 

इन तारीखों का रखें ध्यान

इस भर्ती अभियान में कुल 95 पदों को भरा जाना है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है. 9 अगस्त की शाम 5 बजे तक कैंडिडेट्स फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं. उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन जमा करना होगा. वहीं, फीस जमा करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त 2024 है. परीक्षा के तारीखों के बारे में अभी तक कोई सूचना सामने नहीं आई है. एडमिट कार्ड जारी होने से पहले एग्जाम डेट घोषित कर दी जाएगी.

Advertisement

PDF देखें

फॉर्म भरने का तरीका और शुल्क

राजस्थान हाईकोर्ट के जिला पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को राजस्थान उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करनी होगी. hcraj.nic.in. के होमपेज पर इस भर्ती का नोटफिकेशन दिखाई देगा. इसपर क्लिक करने के बाद एक पीडीएफ खुलकर आएगी, जिसमें नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फॉर्म होगा. एप्लीकेशन पेज पर उम्मीदवारों को पहले पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन सब्मिट कर सकेंगे. 

राजस्थान हाईकोर्ट की जिला जज परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को और दूसरे राज्यों के कैंडिडेट को ₹1500 शुल्क देना होगा. एससी, एसटी और पीएच कैटिगरी के लिए फीस ₹1000 है. बाकी कैटेगरी के लिए फीस 1250 रुपये है.

शैक्षणिक योग्यता और सैलरी

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव में वही कैंडिडेट्स हिस्सा ले सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स में लॉ की डिग्री हासिल की हो. इसके अलावा कैंडिडेट के पास 7 साल की वकालत का अनुभव होना भी जरूरी है. 35 साल से लेकर 45 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान हाईकोर्ट ने डिस्ट्रिक्ट जज के पद पर चयनित होने के बाद कैंडिडेट को प्रतिमाह 144840 से लेकर 194660 तक सैलरी मिलेगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement