अगर आपने लॉ की पढ़ाई और वकालत की प्रैक्टिस की है तो यह सरकारी नौकरी आपके लिए है. राजस्थान हाईकोर्ट ने डिस्ट्रिक्ट जज के पद पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन निकाला है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
इन तारीखों का रखें ध्यान
इस भर्ती अभियान में कुल 95 पदों को भरा जाना है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है. 9 अगस्त की शाम 5 बजे तक कैंडिडेट्स फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं. उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन जमा करना होगा. वहीं, फीस जमा करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त 2024 है. परीक्षा के तारीखों के बारे में अभी तक कोई सूचना सामने नहीं आई है. एडमिट कार्ड जारी होने से पहले एग्जाम डेट घोषित कर दी जाएगी.
फॉर्म भरने का तरीका और शुल्क
राजस्थान हाईकोर्ट के जिला पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को राजस्थान उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करनी होगी. hcraj.nic.in. के होमपेज पर इस भर्ती का नोटफिकेशन दिखाई देगा. इसपर क्लिक करने के बाद एक पीडीएफ खुलकर आएगी, जिसमें नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फॉर्म होगा. एप्लीकेशन पेज पर उम्मीदवारों को पहले पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन सब्मिट कर सकेंगे.
राजस्थान हाईकोर्ट की जिला जज परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को और दूसरे राज्यों के कैंडिडेट को ₹1500 शुल्क देना होगा. एससी, एसटी और पीएच कैटिगरी के लिए फीस ₹1000 है. बाकी कैटेगरी के लिए फीस 1250 रुपये है.
शैक्षणिक योग्यता और सैलरी
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव में वही कैंडिडेट्स हिस्सा ले सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स में लॉ की डिग्री हासिल की हो. इसके अलावा कैंडिडेट के पास 7 साल की वकालत का अनुभव होना भी जरूरी है. 35 साल से लेकर 45 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान हाईकोर्ट ने डिस्ट्रिक्ट जज के पद पर चयनित होने के बाद कैंडिडेट को प्रतिमाह 144840 से लेकर 194660 तक सैलरी मिलेगी.
aajtak.in