राजस्‍थान सरकार ने शिक्षाकर्मियों के मानदेय में की 10% की वृद्धि, शिक्षामंत्री ने दी बधाई

शिक्षामंत्री ने यह भी बताया कि इससे पैराटीचर्स, उर्दू पैराटीचर्स और उर्दू शिक्षाकर्मियों को भी बढ़ा हुआ लाभ मिलेगा. बढ़ा हुआ मानदेय 01 अप्रैल से लागू होगा.

Advertisement
Govind Singh Dotasara Govind Singh Dotasara

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 29 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST
  • बढ़ा हुआ मानदेय 01 अप्रैल से लागू होगा
  • मानदेय में 10% की वृद्धि की गई है

राजस्‍थान की अशोक गहलोत सरकार ने वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा पर अमल करते हुए शिक्षाकर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी कर दी है. मुख्‍यमंत्री की घोषणा के बाद अब शिक्षाकर्मियों के मानदेय में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी लागू होगी. राज्‍य शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी शिक्षाकर्मियों को इस मौके पर बधाई दी. उन्‍होंने ट्विटर के माध्‍यम से इसकी जानकारी साझा की.

शिक्षामंत्री ने यह भी बताया कि इससे पैराटीचर्स, उर्दू पैराटीचर्स और उर्दू शिक्षाकर्मियों को भी बढ़ा हुआ लाभ मिलेगा. बढ़ा हुआ मानदेय 01 अप्रैल से लागू होगा. पदानुसार वेतन वृद्धि इस प्रकार है-
        मौजूदा वेतन        नया वेतन
वरिष्‍ठतम शिक्षाकर्मी    19,518/-    21,470/-
वरिष्‍ठ शिक्षाकर्मी    16,908/-    18,599/-
सामान्‍य शिक्षाकर्मी    10,715/-    11,787/-
पैरा टीचर्स         9,045/-        9,950/-
उर्दू पैरा टीचर्स     9,045/-        9,950/-

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement