QS World University Rankings 2022: टैली में भारतीय इंस्टिट्यूट्स की गिनती बरकरार, देखें पूरा रिपोर्ट कार्ड

QS World University Rankings 2022: IIT-बॉम्बे लगातार चौथे वर्ष भारत का सबसे अच्छा उच्च शिक्षा संस्थान बना हुआ है. पिछले साल की रैंकिंग से 5 स्‍थान गिरकर IIT-बॉम्बे 177 वें स्थान पर है.

Advertisement
QS World University Ranking: QS World University Ranking:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 09 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

QS World University Rankings 2022: वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 के अनुसार, IIT-बॉम्बे, IIT-दिल्ली और बेंगलुरु में भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) के अलावा, कोई अन्य भारतीय संस्थान 2017 के बाद से अब तक शीर्ष 200 में जगह नहीं बना पाया है. ताजा रैंकिंग में भारत की टैली पिछलों 5 सालों से बरकरार है. दुनिया के शीर्ष 1,000 में रखे गए भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों की कुल संख्या में भी कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ है. 22 भारतीय विश्वविद्यालय इस बार टॉप 1,000 में शामिल हैं. 

Advertisement

इन इंस्टिट्यूट्स की रैंकिंग में हुआ है सुधार
सात इंस्टिट्यूट ( IIT-दिल्ली, IIT-मद्रास, IIT-कानपुर, IIT-खड़गपुर, IIT-गुवाहाटी, IIT-हैदराबाद और सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय) रैंक में ऊपर बढ़े हैं. पिछले साल, 14 विश्वविद्यालय रैंक में गिर गए थे, और केवल चार को ही लाभ हुआ था.

इन इंस्टिट्यूट्स को हुआ रैंकिंग का नुकसान
शीर्ष 1,000 में 22 भारतीय संस्थानों में से चार (IIT-बॉम्बे, IISc, IIT रुड़की और ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी) पिछले 12 महीनों में रैंक में गिर गए हैं. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) और अमृता विश्व विद्यापीठम टॉप 1,000 की लिस्‍ट से बाहर हो गए हैं. इंस्टिट्यूट्स 801-1,000 के बैंड से गिरकर 1,001-1,200 में आ गए हैं.

ये हैं देश के टॉप इंस्टिट्यूट्स
IIT-बॉम्बे लगातार चौथे वर्ष भारत का सबसे अच्छा उच्च शिक्षा संस्थान बना हुआ है. पिछले साल की रैंकिंग से 5 स्‍थान गिरकर IIT-बॉम्बे 177 वें स्थान पर है. इसके बाद IIT-दिल्ली आता है, जो पिछले 12 महीनों में 193 से बढ़कर 185 हो गया है. अब यह IISc को पछाड़कर 186वें स्थान पर है. IISc 100/100 का स्कोर बनाए रखते हुए, दुनिया का टॉप रीसर्च इंस्टिट्यूट बना हुआ है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement