Punjab Schools New Timing: उत्तर भारत में लोगों को ठंड के साथ कोहरे का डबल अटैक झेलना पड़ रहा है. बीते दो दिन से घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी 40 से 50 मीटर तक दर्ज की जा रही है. इसकी वजह से यातायात भी प्रभावित हो रहा है. वहीं स्कूल जाने वाले छात्रों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच, पंजाब सरकार ने स्कूलों की टाइमिंग बदलने का फैसला किया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने मंगलवार (20 दिसंबर 2022) को अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से स्कूल टाइमिंग बदलने की जानकारी दी. सीएम ने प्रदेश में पड़ रहे घने कोहरे के कारण स्कूली छात्र-अध्यापकों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के खुलने का समय बदला है, जो एक महीने तक लागू रहेगा.
उन्होंने जानकारी दी कि कल 21 दिसंबर 2022 से 21 जनवरी 2023 तक समस्त राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं मान्याता प्राप्त विद्यालयों के खुलने का समय 10 बजे होगा. हालांकि छुट्टी पहले के निर्धारित समय के अनुसार होगी. सीएम भगवंत मान ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी.
बता दें कि मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण पंजाब के अधिकांश हिस्सों में विजिबिलिटी कम हो गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. सड़कों पर कम विजिबिलिटी के चलते गाड़ियों की स्पीड धीमी हो गई, जबकि कुछ ड्राइवर्स ने हेडलाइट्स चालू कर दीं.
कमलजीत संधू