IIT Director Rangan Banerjee: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT Delhi) के नए निदेशक प्रोफेसर रंगन बनर्जी ने आज 16 फरवरी, 2022 को पदभार ग्रहण किया है. प्रोफेसर रंगन बनर्जी अब IIT दिल्ली के नए निदेशक हैं, जिन्होंने प्रोफेसर डॉ रामगोपाल राव का स्थान लिया है. पिछले निदेशक की तरह प्रोफेसर रंगन भी IIT बॉम्बे से हैं. डायरेक्टर के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले, प्रोफेसर बनर्जी ने IIT बॉम्बे में ऊर्जा विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग में फोर्ब्स मार्शल चेयर प्रोफेसर के रूप में कार्य किया.
पदभार ग्रहण करते समय प्रोफेसर बनर्जी ने कहा, "आईआईटी दिल्ली देश के अग्रणी उच्च शिक्षा संस्थानों में से एक है, जो अपने शोध और शिक्षा की गुणवत्ता के लिए जाना जाता है. मुझे IIT दिल्ली की टीम की उत्कृष्टता और सामाजिक प्रभाव की यात्रा में नेतृत्व करने का अवसर मिलने पर खुशी हो रही है."
प्रोफेसर रंगन बनर्जी नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा प्रायोजित एक मेगावाट स्केल सोलर थर्मल पावर टेस्टिंग, सिमुलेशन रिसर्च फैसिलिटी की स्थापना में भी शामिल रहे हैं. वह 'टीम शून्य' के फैकल्टी सलाहकार भी हैं, जो सोलर डेकाथलॉन 2014 यूरोप फाइनल्स में भारत की पहली स्टूडेंट टीम थी. इस टीम ने पूरी तरह से काम करने वाले सोलर हाउस की डिजाइनिंग और निर्माण का काम किया था.
प्रोफ़ेसर बनर्जी इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ सस्टेनेबल एनर्जी, इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ सस्टेनेबल इंजीनियरिंग, इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ थर्मोडायनामिक्स, सोलर एनर्जी एडवांस, ग्लोबल ट्रांज़िशन (एनर्जी ट्रांज़िशन) के एडिटोरियल बोर्ड में भी हैं.
aajtak.in