UP Board: 10वीं-12वीं की परीक्षा देते पकड़े गए सात 'मुन्नाभाई', केंद्र व्यवस्थापक पर FIR दर्ज

UP Board: उत्तर प्रदेश में आज से शुरू हुई 10वीं-12वीं की परीक्षा में नकल के सख्त इंतजामों के बावजूद प्रदेश भर से सात परीक्षार्थी दूसरों की जगह परीक्षा देते पकड़े गए. वहीं, 3 लाख से ज्यादा परीक्षार्थ‍ी परीक्षा में अनुपस्थ‍ित भी रहे.

Advertisement
UP Board Exam UP Board Exam

aajtak.in

  • प्रयागराज ,
  • 22 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

UP Board 10th-12th Board Exam 2024: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 2943786 परीक्षार्थियों में से 203299 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में 2467715 परीक्षार्थियों में से 130242 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे_ 

इस प्रकार दोनों पालियों को मिलाकर कुल 3,33,541 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. हाई स्कूल परीक्षा में पांच लोग नकल करते पकड़े गए जिसमें की चार बालक है और एक बालिका भी शामिल है. प्रथम पाली की परीक्षा में कुल सात परीक्षार्थी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़े गए. जिसमें केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ एटा जिले में FIR दर्ज कराई गई है. 

Advertisement

बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो चुकी है. परीक्षा में नकल या पेपर लीक जैसी घटनाएं न हों, इसको लेकर बोर्ड ने बहुत सख्त तैयारियांं की हैं. इस बार परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी करने वाले पर्यवेक्षकों को क्यूआर कोड वाले आईडी कार्ड समेत और भी कई इंतजाम किए गए हैं. आगे पढ़ें... 

एंटी चीटिंग प्लान

यूपी सरकार उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है. इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन तरीके से आयोजित करवाने के लिए 5 स्तरीय एंटी चीटिंग प्लान बनाया गया है. इस साल 10वीं और 12वीं के 55,25,308 स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. इन छात्रों के लिए पूरे राज्य में 8265 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 566 राजकीय विद्यालय, 3479 सवित्त और 4220 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं.

Advertisement

क्यूआर कोड से होगी निरीक्षकों की पहचान

इस बार की बोर्ड परीक्षा में छात्रहित में कई नवीन व्यवस्थाएं की गई हैं जिसमें मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों को प्रशिक्षण दिया गया है. कक्ष निरीक्षकों के लिए क्यूआर कोड परिचय पत्र भी तैयार किया गया है. इसके अलावा उत्तर पुस्तिकाओं की अदला-बदली रोकने के लिए उत्तर पुस्तिकाओं पर सुरक्षात्मक क्यूआर कोड, क्रमांक और लोगो भी लगाए हैं. परीक्षा केंद्रों में नकल की घटनाओं और अन्य किसी प्रकार की अवांछित गतिविधि रोकने के लिए परिषद मुख्यालय प्रयागराज और सभी पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों मेरठ, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर में एक-एक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गई है.

स्ट्रांगरूम में 24 घंटे रखी जाएगी निगरानी

नकलविहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों में स्ट्रांगरूम की 24×7 ऑनलाइन निगरानी की व्यवस्था की गई है. 8265 परीक्षा केंद्रों के लगभग 1.35 लाख परीक्षा कक्षों और परिसर में 2.90 लाख से अधिक वॉयस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है. लखनऊ में भी निगरानी के लिए एक कमांड एंड कंट्रोल रूम सेंटर स्थापित किया गया है. अधिकारियों की टीमों का गठन कर स्ट्रांग रूम का रात में निरीक्षण कराए जाने के भी आदेश दिए गए हैं. परीक्षाओं में नकल की शिकायत के लिए टोल फ्री नम्बर 18001805310 और 18001805312, व्हाट्सएप, ट्विटर और फेसबुक जैसे सूचना माध्यमों की भी व्यवस्था की गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement