Man ki baat on content creator: PM मोदी ने मन की बात के 110 वें एपिसोड में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिसके पास मोबाइल है, वो एक कंटेंट क्रिएटर बन गया है. लोगों को अपने हुनर और प्रतिभा को दिखाने में सोशल मीडिया ने भी बहुत मदद की है. भारत के हमारे युवा-साथी कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में कमाल कर रहे हैं. चाहे कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हो. आपको अलग-अलग विषयों पर अलग-अलग कंटेंट शेयर करते हमारे युवा साथी मिल ही जाएंगे. टूरिज्म हो, सोशल कारण हो, पब्लिक पार्टीसिपेशन हो या फिर प्रेरक जीवन यात्रा. इनसे जुड़े तरह-तरह के कंटेंट सोशल मीडिया पर मौजूद हैं.
सरकार द्वारा बेस्ट कंटेंट क्रिएटर को मिलेगा National Creators Award
पीएम मे आगे कहा कि कंटेंट क्रिएट कर रहे देश के युवाओं की आवाज आज बहुत प्रभावी बन चुकी है. उनकी प्रतिभा को सम्मान देने के लिए देश में नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड शुरू किया है. इसके तहत अलग-अलग कैटगरी में उन चेंज मेकर्स को सम्मानित करने की तैयारी है, जो सामाजिक परिवर्तन की प्रभावी आवाज बनने के लिए टेकनोलॉजी का उपयोग कर रहे हैं. यह कॉन्टेस्ट MyGov पर चल रहा है और मैं कंटेंट क्रिएटर को इससे जुड़ने के लिए आग्रह करूंगा. आप भी अगर ऐसे दिलचस्प कंटेंट क्रिएटर को जानते हैं, तो उन्हें 'National Creators Award' के लिए जरुर नॉमिनेट करें.
कंटेंट क्रिएटर की भारी डिमांड
सोशल मीडिया के बूम के साथ-साथ कंटेंट क्रिएटर की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ गई है. आजकल हर बिजनेस ऑनलाइन है. ऑनलाइन मार्केटिंग के इस दौर में कंटेंट क्रिएटर अहम भूमिका निभाते हैं. इसके अलावा इंफ्लूएंसर की अब एक अलग कम्यूनिटी बन गई है, इसमें सारा खेल कंटेंट क्रिएटर का होता है. अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अच्छा कंटेंट बनाकर यूजर्स को आकर्शित कर सकते हैं तो आपको एक सफल इंफ्लूएंसर बनने से कोई नहीं रोक सकता है. अगर आप कंटेंट क्रिएटर बनने की इच्छा रखते हैं तो यह जरूर जान लें कि कंटेंट क्रिएशन कितने तरह का होता है और किस तरह काम करता है. आप एक इंफ्लूएंसर, सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर, फोटोग्राफर, वीडियो कंटेंट क्रिएटर, डिजाइनर, पॉडकास्ट होस्ट, ब्लॉग के जरिए कंटेंट बना सकते हैं.
Influencer
अगर आप इंफ्लूएंसर बनाना चाहते हैं तो आपको अपनी ऑडियंस बनानी होगी. इसके लिए जिस विषय पर आप ज्यादा बता सकते हैं उसपर काम कीजिए. जब आपकी अच्छी खासी ऑडियंस हो जाएगी तब आप ब्रांड प्रमोशन, प्रोडक्टर को सेल करने की ओर जा सकते हैं.
Social media content creator
अगर आप सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर बनना चाहते हैं तो आपको लिखना आना चाहिए. आपको कैप्शन, कहानी और स्टोरी बनानी आनी चाहिए. अगर आप किसी प्रोडक्ट का सोशल मीडिया हैंडल कर रहे हैं तो आपको उसमें कुछ क्रिएटिव लिखकर या वीडियो बनाकर लोगों को प्रोडक्ट ओर आकर्शित करना होगा. अगर आपको वीडियो का कंटेंट बनाना आता है तो सोशल मीडिया पर आप ऊचाइयां हासिल कर सकते हैं. किसी कंपनी में काम करने के अलावा आप अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी अच्छा कंटेंट बना सकते हैं.
Photographer
फोटोग्राफी का कंटेंट क्रिएट करना एक कला है. फोटोग्राफी कई प्रकार की होती है. डॉक्यूमेंट्री, नेचर, वाइल्डलाइफ, स्पोर्ट्स आदि में अगर आप फोटोग्राफी करते हैं तो यह भी एक कंटेंट क्रिएशन है. आप किसी भी कंपनी के लिए फोटोग्राफी कर सकते हैं. प्रोडक्ट फोटोग्राफी की आजकल काफी डिमांड है. एनिमेडेट वीडियो क्रिएशन में भी अपना करियर बना सकते हैं. खुद का कंटेंट और एनिमेशन से आप यू-ट्यूब या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना कंटेंट डिसप्ले कर सकते हैं.
Podcast
आप पॉडकास्ट होस्ट करके लोगों के लिए कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं. आजकल लोग पॉडकास्ट सुनना काफी पंसद करते हैं. स्पॉटीफाई, विंक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब आदि. आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना पॉडकास्ट शुरू कर सकते हैं.
Writing Content
अगर आप कहानियां कंटेंट लिखना जानते हैं तो आप ब्लॉग पोस्ट, न्यूज़लेटर, ईबुक, वीडियो स्क्रिप्ट में काम कर सकते हैं. एक कंटेंट राइटर का काम उस विषय पर रिसर्च करना है जिसके बारे में वे लिख रहे हैं. इसके बाद उसे सही और आसान भाषा में क्रिएटिव तरीके से लोगों तक पहुंचाना है.
aajtak.in