IIM Placements 2024: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर (IIMI) में स्टूडेंट्स को हर बार अच्छे सैलरी पैकेज ऑफर होते हैं. इस साल भी आईआईएम इंदौर से पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को लाखों के सैलरी पैकेज ऑफर हुए हैं. इस साल का एवरेज सालाना सीटीसी 24-26 लाख रुपये रहा था. लेकिन 2022-24 बैच के फाइनल प्लेसमेंट में एक स्टूडेंट को सबसे ज्यादा 1 करोड़ रुपये का सीटीजी जॉब ऑफर हुए है.
फाइनल प्लेसमेंट सीजन में 150 से अधिक भर्ती कंपनियों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने कुल 594 छात्रों को प्लेसमेंट ऑफर किए. ये स्टूडेंट दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) और पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आईपीएम) का हिस्सा हैं.
घरेलू प्लेसमेंट में मिला एक करोड़ रुपये पैकेज का ऑफर
एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि हमारे स्टूडेंट्स में से एक ने इस सत्र की फाइनल प्लेसमेंट अवधि के दौरान 1 करोड़ रुपये का उच्चतम वेतन पैकेज प्राप्त किया है. इस छात्र को ई-कॉमर्स इंडस्ट्री की एक कंपनी ने सेल्स और मार्केटिंग विभाग में नौकरी ऑफर दिया है. यह ऑफर घरेलू प्लेसमेंट के लिए है.
50 से ज्यादा रिक्रूटर्स ने IIM इंदौर के साथ हाथ मिलाया
आईआईएमआई के निदेशक हिमांशु राय ने पीटीआई को बताया कि इस साल 50 से अधिक नए रिक्रूटर्स ने आईआईएम इंदौर के साथ हाथ मिलाया है. इन नए रिक्रूटर्स में एक्सेंचर ऑपरेशंस, एयरटेल, बजाज कंज्यूमर केयर, सीएएमएस, डेटालिंक, ईएसएएफ बैंक, गोदरेज एंड बॉयस, एचसीएलसॉफ्टवेयर, एचडीएफसी लाइफ, हीरो फ्यूचर एनर्जीज, इंडस इनसाइट्स, इंडसइंड बैंक, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, माइंड्सप्रिंट, नवी, ओला इलेक्ट्रिक, सियर्स, एसबीआई सिक्योरिटीज, सूत्रा मैनेजमेंट कंसल्टिंग, सुजलॉन ग्रुप, थॉटफोकस, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, अनएकेडमी, ज़िनोव और ज़िकस शामिल हैं.
इसके अलावा ए.टी. किर्नी, एक्सेंचर स्ट्रैटेजी, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, डेलॉइट इंडिया, ईवाई, इंफोसिस कंसल्टिंग, केपीएमजी, मैकिन्से एंड कंपनी, पीडब्ल्यूसी इंडिया, एंबिट कैपिटल, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ अमेरिका, बार्कलेज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लाइफ, एचएसबीसी, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, जेपी मॉर्गन चेज़ एंड कंपनी, कोटक महिंद्रा बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, डी.ई. शॉ ग्रुप, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, एशियन पेंट्स, एस्ट्राजेनेका, बजाज ऑटो, बजाज कंज्यूमर केयर, जनरल मिल्स, गोदरेज एंड बॉयस, एचयूएल, आईटीसी, पीएंडजी, टाटा स्टील, वेदांता, अमेज़ॅन, अमेरिकन एक्सप्रेस, कैपजेमिनी क्रिसलिस, कारदेखो, कॉग्निजेंट , जेनपैक्ट, हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएलटेक, हेक्सावेयर, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, विप्रो, लार्सन एंड टुब्रो, ओला इलेक्ट्रिक, फोनपे, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सुजलॉन ग्रुप और वेकफिट रिक्रूटर्स भी आईआईएम इंदौर प्लेसमेंट शामिल थे.
संस्थान के आंकड़ों की माने तो ओवरऑल जॉब ऑफर में 25 परसेंट कंसल्टिंग फील्ड से हैं. इसी तरह फाइनेंस और सेल्स एंड मार्केटिंग फील्ड से 19-19 प्रतिशत जॉब ऑफर रहा. वहीं आईटी या एनालिटिक्स बैच के स्टूडेंट्स को 12 प्रतिशत ऑफर मिला है. बैच के लगभग 25 प्रतिशत को जनरल मैनेजमेंट, एचआर एंड ऑपरेशंस में भूमिकाओं की पेशकश की गई थी.
aajtak.in