Placement 2023: IIM लखनऊ में 100% प्लेसमेंट, इन कंपनियों ने दिए लाखों पैकेज वाले 500 से ज्यादा ऑफर

IIM Lucknow Placement 2023: IIM की स्टूडेंट अफेयर एंड प्लेसमेंट की कुलपति प्रियंका शर्मा ने कहा कि इस बार के प्लेसमेंट सिनैरियो के बावजूद हमारे प्लेसमेंट ऑफिस, स्टूडेंट प्लेसमेंट कमीटि, सपोर्ट टीम और टीमवर्क ने ये सुनिश्चित किया है कि हर स्टूडेंट को कम से कम एक ऑफर जरूर मिले.

Advertisement
IIM Lucknow IIM Lucknow

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

IIM Lucknow Placement 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट (IIM), लखनऊ ने अपनी 2023 से 2025 बैच की प्लेसमेंट पूरी कर ली है. पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम के 39वें बैच और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन एग्रिबिजनेस मैनेजमेंट के 20वें बैच को कुल 576 ऑफर मिले हैं. 

इस संस्थान का 100 प्रतिशत प्लेसमेंट रेट रहा है. यहां के छात्रों को कंस्लटिंग, फाइनेंस, जनरल मैनेजमेंट, प्रोडक्ट मैनेजनेंट, सेल्स एंड मार्केटिंग, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, ऑपरेशंस एंड रिटेल और ई-कॉमर्स रॉल्स के लिए 500 से ज्यादा ऑफर मिले हैं. जिसमें ना सिर्फ भारत बल्कि विदेशी कंपनियां भी शामिल हैं. 

Advertisement

IIM की स्टूडेंट अफेयर एंड प्लेसमेंट की कुलपति प्रियंका शर्मा ने कहा कि इस बार के प्लेसमेंट सिनैरियो के बावजूद हमारे प्लेसमेंट ऑफिस, स्टूडेंट प्लेसमेंट कमीटि, सपोर्ट टीम और टीमवर्क ने ये सुनिश्चित किया है कि हर स्टूडेंट को कम से कम एक ऑफर जरूर मिले. इसके लिए सभी ने बहुत मेहनत की है. हम चाहते थे संस्थान में 100 प्रतिशत प्लेसमेंट मिले. जैसे-जैसे आर्थिक स्थिति ठीक होती है तो हम अपने छात्रों के लिए और अवसर लाने की कोशिश करेंगे. 

छात्रों को लाखों रुपये प्रतिमाह पैकेज
इस साल में औसत सैलेरी का स्केल 1.31 लाख प्रति माह रहा.  इसके अलावा सबसे ज्यादा डोमेस्टिक पैकेज 3.50 लाख प्रति महीना और इंटरनेशनल पैकेज 4 लाख रुपये प्रति माह तक रहा. टॉप 10 प्रतिशत के लिए 2.25 लाख प्रतिमाह, टॉप 25 प्रतिशत के लिए 2.25 लाख प्रतिमाह और टॉप 50 प्रतिशत छात्रों के लिए औसत स्टाइपेंड 1.77 लाख प्रति माह रहा है.     

Advertisement

इन कंपनियों ने दिए बड़े-बड़े ऑफर
एंटिक, कंट्री डिलाइट, क्रैनमोर पार्टनर्स, कमिंस, डेमेंश, डोलाट कैपिटल, एस्टेटएक्स, ईवाई आईबी, ग्यान्सिस, हेलोन, एचसीसीबी, हीरो मोटो कॉर्प, आईसीआरए, आईएचएक्स, काबिल फाइनेंस, लिक्विड, एमएक्यूसॉफ्टवेयर कुछ बड़ी कंपनी हैं जो इस साल प्लेसमेंट कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई और बड़ी रिक्यूटर रहीं.

इसके अलावा मीबैक कंसल्टिंग, मेकमाईट्रिप, नेचुरल्स, नीव फंड, नॉर्थ ब्रिज कैपिटल, एनपीसीआई, ओला, पाइन लैब्स, पॉलिसी बाजार, प्रैक्टो, रिस्पॉन्स, समाग्रा, साइरा, स्प्लैश, स्टॉकग्रो, टेनसेंट, विरुशा, वीजा, वॉलमार्ट, व्हाटफिक्स और यम ब्रांड्स जैसी कंपनियों ने इस प्लेसमेंट प्रोग्राम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इनमें से कुछ छात्रों को इंटरनेशल रोल भी ऑफर किए गए. भले ही फिलहाल इकोनोमी अच्छी नहीं है, इसके बावजूद भी प्लेसमेंट सेल ने बहुत मेहनत की और सफलता हासिल की. इन सभी की कोशिशों की बदौलत ही 200 से ज्यादा कंपनियों ने मिलकर इस प्लेसमेंट प्रक्रिया को सर्वश्रेष्ठ बनाने में हेल्प की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement