Free Laptop: 11वीं, ग्रेजुएशन के स्‍टूडेंट्स को फ्री लैपटॉप? सोशल मीडिया पर वायरल दावे का क्‍या है सच

Free Laptop Scheme: फ्री लैपटॉप स्‍कीम के संबंध में डिटेल्‍स और आवेदन के लिंक एक फर्जी वेबसाइट pmssgovt.online पर उपलब्ध हैं. छात्रों को सलाह है कि ऐसे किसी भी लिंक और योजना से सावधान रहें क्योंकि यह सरकार की नहीं है और इससे आपको वित्तीय या डेटा नुकसान हो सकता है. 

Advertisement
Free Laptop Scheme Fact Check Free Laptop Scheme Fact Check

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 10 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

Free Laptop Scheme Fake News: प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो, PIB Fact Check ने सोमवार को सोशल मीडिया पर स्‍टूडेंट्स को फ्री लैपटॉप देने की सरकार की योजना को फेक बताया है. जारी नोटिस में कहा जा रहा था कि 11वीं और ग्रेजुएट छात्रों को केन्‍द्र सरकार मुफ्त लैपटॉप देने जा रही है. PIB के अनुसार, 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय लैपटॉप योजना 2022' नाम की यह योजना फर्जी है और सरकार की पहल नहीं है. 

Advertisement

इसके संबंध में डिटेल्‍स और आवेदन के लिंक एक फर्जी वेबसाइट pmssgovt.online पर उपलब्ध हैं. छात्रों को सलाह है कि ऐसे किसी भी लिंक और योजना से सावधान रहें क्योंकि यह सरकार की नहीं है और इससे आपको वित्तीय या डेटा नुकसान हो सकता है. 

फर्जी वेबसाइट XI, XII, B.A-1st, B.A-2nd, B.A-3rd, B.A-4th, B.A-5th, और B.A-6th सेमेस्टर के सभी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देने का दावा करती है. पीआईबी ने बताया, 'एक वेबसाइट http://pmssgovt.online 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय लैपटॉप योजना 2022' के नाम से ग्यारहवीं कक्षा से लेकर स्नातक छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देने का दावा कर रही है. वेबसाइट #Fake है और भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है.

फर्जी वेबसाइट पर लैपटॉप पाने के लिए 450 रुपये का रजिस्‍ट्रेशन फीस जमा करने की बात कही जा रही है. छात्रों से आधार कार्ड, स्टूडेंट आईडी कार्ड/ एडमिशन रिसीट, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक पासबुक जैसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील दस्तावेज भी मांगे जा रहे हैं. छात्रों को ऐसे किसी भी नोटिस से सावधान रहना चाहिए और अपनी व्‍यक्तिगत जानकारी और पैसा किसी को नहीं देना चाहिए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement