School Reopen: Omicron के खतरे के बीच 03 जनवरी से खुलेंगे स्‍कूल, इस राज्‍य ने लिया फैसला

School Reopen News: ओडिशा में कुल 27,000 स्कूल 03 जनवरी, 2022 से ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करेंगे. हालांकि, छात्रों को ऑफ़लाइन कक्षाओं में शामिल होने के लिए माता-पिता की सहमति जरूरी होगी. कक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में जारी रहेंगी.

Advertisement
School Reopen: School Reopen:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST
  • कक्षा 1 से 5 तक के लिए खुलेंगे स्‍कूल
  • सुबह 9 से 12 बजे तक लगेंगी क्‍लासेज़

School Reopen News: ओडिशा राज्य सरकार ने प्राथमिक कक्षाओं के लिए स्‍कूलों को फिर से खोलने का निर्णय लिया है. मंगलवार 28 दिसंबर को राज्‍य सरकार ने घोषणा की है कि 03 जनवरी, 2022 से कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू होंगी. स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री एसआर दाश ने प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा की है. 

Advertisement

राज्य में कुल 27,000 स्कूल 03 जनवरी, 2022 से ऑफ़लाइन कक्षाएं फिर से शुरू करेंगे. हालांकि, छात्रों को ऑफलाइन कक्षाओं में भाग लेने के लिए माता-पिता की सहमति जरूरी होगी. कक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में जारी रहेंगी. छात्रों और अभिभावकों को यह भी ध्यान रखना होगा कि जिन स्कूलों में कक्षा 10वीं के लिए समेटिव असेसमेंट निर्धारित है, वे 10 जनवरी से कक्षाएं फिर से शुरू करेंगे. मैट्रिक समेटिव असेसमेंट-1,  05 से 08 जनवरी, 2022 के बीच आयोजित होने वाला है.

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अधिकारियों को राज्य में ओमिक्रॉन और कोरोना की तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए तैयार करने का निर्देश दिया है. राज्‍य में ओमिक्रॉन संक्रमण के अब कुल 9 मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में संक्रमण के खतरे के बीच स्‍कूलों को खोलने का फैसला बच्‍चों को खतरे में डाल सकता है. संभव है कि कोरोना के मामले बढ़ने पर प्रशासन अपने फैसले पर पुर्नविचार करे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement