स्‍कूल से ही मिलेगी फ्री यूनिफॉर्म, इस राज्‍य में मिलेगा कक्षा 10वीं तक के बच्‍चों को तोहफा

इस योजना के तहत, छात्रों को यूनिफॉर्म के 2 सेट मिलेंगे. इसमें लड़कों के लिए एक चेकदार सफेद शर्ट और हरी पैंट, तथा लड़कियों के लिए एक सफेद सलवार, हरी जैकेट और कुर्ता शामिल होगा. यूनिफॉर्म के अलावा, हर स्‍टूडेंट को 1 जोड़ी जूते, 2 जोड़ी मोज़े, एक टी-शर्ट, एक ट्रैक पैंट और एक टोपी भी दी जाएगी.

Advertisement
Representational Image Representational Image

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 12 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

Free Uniform Scheme: ओडिशा सरकार 'मुख्यमंत्री छात्र-छात्रा परिधान योजना' के तहत राज्य संचालित और सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 10वीं तक के बच्‍चों को फ्री यूनिफॉर्म प्रदान करेगी. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पहले केवल कक्षा 8वीं तक के स्‍टूडेंट्स को ही मुफ्त यूनिफॉर्म दी जाती थी. मगर अब 9वीं और 10वीं के स्‍टूडेंट्स भी इस योजना के तहत यूनिफॉर्म पाने के पात्र होंगे.

Advertisement

इस योजना के तहत, छात्रों को यूनिफॉर्म के 2 सेट मिलेंगे. इसमें लड़कों के लिए एक चेकदार सफेद शर्ट और हरी पैंट, तथा लड़कियों के लिए एक सफेद सलवार, हरी जैकेट और कुर्ता शामिल होगा. यूनिफॉर्म के अलावा, हर स्‍टूडेंट को 1 जोड़ी जूते, 2 जोड़ी मोज़े, एक टी-शर्ट, एक ट्रैक पैंट और एक टोपी भी दी जाएगी. जानकारी के अनुसार, यूनिफॉर्म का वितरण 15 जुलाई से शुरू होने वाला है.

नई यूनिफॉर्म पर 'अमे गधिबू नुआ ओडिशा' (हम नया ओडिशा बनाएंगे) लोगो भी होगा. इसके अलावा, सभी स्‍टूडेंट्स को शनिवार के दिन टोपी के साथ निर्धारित टी-शर्ट और ट्रैक पैंट पहनना अनिवार्य होगा. सभी दिन ड्रेस के साथ काले जूते और सफेद मोजे पहनना भी अनिवार्य है. इस ड्रेस कोड के संबंध में स्कूल और जन शिक्षा विभाग के साथ-साथ मिशन शक्ति विभाग द्वारा पत्र जारी किए गए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement