NEET 2025: परीक्षा से पहले कोटा के मंदिरों में उमड़ी छात्रों की भीड़, सफलता की प्रार्थना करते दिखे छात्र

देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET 2025 आज आयोजित की जाएगी. कड़ी मेहनत और लंबी पढ़ाई से गुजरने वाले छात्रों के लिए आज का दिन बेहद अहम है. मेहनत पर यकीन तो है ही, लेकिन अब भगवान की शरण में भी छात्रों का रुझान देखने को मिल रहा है.कोटा के कोचिंग क्षेत्रों में स्थित मंदिरों में आज सुबह से ही छात्रों और उनके अभिभावकों की भीड़ देखने को मिली. सभी भगवान से परीक्षा में सफलता की प्रार्थना करते नजर आए.

Advertisement
NEET 2025: परीक्षा से पहले कोटा के मंदिरों में उमड़ी छात्रों की भीड़ NEET 2025: परीक्षा से पहले कोटा के मंदिरों में उमड़ी छात्रों की भीड़

चेतन गुर्जर

  • कोटा,
  • 04 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET 2025 आज आयोजित की जाएगी. कड़ी मेहनत और लंबी पढ़ाई से गुजरने वाले छात्रों के लिए आज का दिन बेहद अहम है. मेहनत पर यकीन तो है ही, लेकिन अब भगवान की शरण में भी छात्रों का रुझान देखने को मिल रहा है.

कोटा के कोचिंग क्षेत्रों में स्थित मंदिरों में आज सुबह से ही छात्रों और उनके अभिभावकों की भीड़ देखने को मिली. सभी भगवान से परीक्षा में सफलता की प्रार्थना करते नजर आए.

Advertisement

परीक्षा आज दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी. कोटा में NEET की तैयारी कर रहे छात्र परीक्षा केंद्रों के लिए रवाना होने लगे हैं.

मंदिरों में दिखी भीड़

कोटा केयर्स अभियान के तहत जिला प्रशासन एवं कोटा स्टूडेंट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आसपास के 50-60 किलोमीटर क्षेत्र में स्थित परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए छात्रों को निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

परीक्षा से पहले शिक्षकों ने विद्यार्थियों पर फूल बरसाकर और आशीर्वाद देकर उन्हें शुभकामनाएं दीं. मंदिरों में सुबह से ही दर्शन के लिए भीड़ बनी रही, जहां छात्र-छात्राएं अपने माता-पिता के साथ भगवान से सफलता की प्रार्थना करते दिखे.

देखें वीडियो

22 लाख से अधिक उम्मीदवारों के बैठने की उम्मीद

देश के सबसे टफ एग्जाम में से एक अंडरग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) आज आयोजित किया जाएगा. इस परीक्षा में 22 लाख से अधिक उम्मीदवारों के बैठने की उम्मीद है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2025 परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली हैं.

Advertisement

केंद्रों पर खास सुविधाएं परीक्षा दोपहर में होगी और मई की गर्मी चरम पर होगी, इसलिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को केंद्रों पर खास इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं. एग्जामिनेशन सेंटर पर साफ पीने का पानी हर उम्मीदवार के लिए उपलब्ध होगा. बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी, ताकि गर्मी में परेशानी न हो. जरूरत पड़ने पर पोर्टेबल टॉयलेट की व्यवस्था होगी. आपात स्थिति के लिए फर्स्ट एड किट और एम्बुलेंस की सुविधा भी रहेगी. ज्यादातर परीक्षा केंद्र सरकारी स्कूलों, सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों में बनाए गए हैं.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement