NEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन, ये है डायरेक्ट लिंक

नीट पीजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिन भी छात्रों को देश के नामी संस्थानों से मेडिकल फील्ड में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करनी है वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.

Advertisement
NEET PG 2024 Registration Starts NEET PG 2024 Registration Starts

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 17 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

NEET PG 2024 Registration Starts: मेडिकल फील्ड में पोस्ट ग्रेजुएशन करने का सोच रहे अभ्यर्थी नीट पीजी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. एनटीए ने नीट पीजी 2024 परीक्षा के लिए रिजस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा. आइए जानते हैं रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस और बाकी डिटेल्स.

कब होगी नीट पीजी 2024 की परीक्षा?

Advertisement

नामी संस्थान से मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के इच्छुक उम्मीदवार नीट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. नीट परीक्षा में अच्छी रैंक लाकर देश के नामी कॉलेज में एडमिशन मिलता है. हर साल यह परीक्षा एनटीए द्वारा आयोजित कराई जाती है, इस साल यह परीक्षा 23 जून 2024 को कराई जाएगी. जो भी छात्र आवेदन करना चाहते हैं वे अपनी तैयारी शुरू कर दें. बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 मई निर्धारित की गई है.

18 जून को जारी होंगे एडमिट कार्ड

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 15 जुलाई तक NEET PG का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. नीट पीजी 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर कैंडिडेट्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद एडमिट कार्ड 18 जून को जारी कर दिए जाएंगे. एमबीबीएस के बाद एक साल की इंटर्नशिप पूरी कर चुके कैंडिडेट्स नीट पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इंटर्नशिप पूरी करने की कट-ऑफ डेट 15 अगस्त तक है.

Advertisement

नीट पीजी 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध 'नीट पीजी 2024' टैब पर क्लिक करें.
  • इसके बाद 'नया पंजीकरण' लिंक पर क्लिक करें.
  • आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा. इसमें मांगी गई सभी जानकारी भरें.
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और भुगतान करें.
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें.

रजिस्ट्रेशन फीस

नीट एग्जाम के लिए कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन शुल्क चुकाना रहेगा. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के कैंडिडेट्स को 3,500 रुपये और एससी - एसटी, विकलांग कैंडिडेट्स को 2,500 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क रखा गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement