बच्चों की किताब में 'छोकरी' पर विवाद, NCERT ने दी सफाई

पाठ्यपुस्‍तक में कक्षा 1 की एक कविता में 'छोकरी' शब्‍द के इस्‍तेमाल को लेकर सोशल मीडिया पर इसका विरोध किया जा रहा था. अभिभावकों का यह भी कहना है कि यह बाल मजदूरी को बढ़ावा देने वाली कविता है. 

Advertisement
NCERT NCERT

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 22 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, (NCERT) ने कक्षा 1 के हिंदी पाठ में शामिल कविता के संबंध में अपना स्पष्टीकरण जारी किया है. बता दें कि कक्षा 1 की हिंदी कविताओं की किताब में इस्‍तेमाल की गई भाषा पर लोगों ने आपत्तियां उठाई थीं. परिषद ने कहा है कि छात्रों को स्थानीय (लोकल) शब्दावली से परिचित कराने के लिए कविता को NCF 2005 के परिप्रेक्ष्य में शामिल किया गया था. यह भी कहा गया है कि NEP 2020 के तहत नए NCF (नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क) की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और उसी के अनुसार नई पाठ्यपुस्तकें बनाई जाएंगी.

Advertisement

पाठ्यपुस्‍तक में कक्षा 1 की एक कविता में 'छोकरी' शब्‍द के इस्‍तेमाल को लेकर सोशल मीडिया पर इसका विरोध किया जा रहा था. अभिभावकों का यह भी कहना है कि यह बाल मजदूरी को बढ़ावा देने वाली कविता है. 

NCERT ने अपने जवाब में उठाई गई आपत्तियों से न तो सहमति जताई और न ही असहमत. NCERT ने लिखा, 'NCERT पाठ्यपुस्तकों में कविताओं को शामिल करने के संदर्भ में: NCF-2005 के अनुरूप और बच्चों को स्थानीय भाषाओं की शब्दावली के बारे में जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से उस समय इन कविताओं को शामिल किया गया था.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement