मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) ने 51 साल से पहले के रिकॉर्ड नष्ट करने का फैसला लिया है. बोर्ड, पुरानी मार्कशीट, सर्टिफिकेट समेत अन्य डॉक्यूमेंट्स खत्म किए जाएंगे. जो लोग 1971 से पहले का कोई जरूरी दस्तावेज हासिल करना चाहते हैं, उन्हें तीन महीने का समय दिया गया है.
क्यों नष्ट हो रहे हैं एमपी बोर्ड के पुराने दस्तावेज?
माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश द्वारा एक आदेश जारी किया गया है जिसके अनुसार वर्ष 1971 का संचालित परीक्षाओं का टीआर फाइल, काउंटर फाइल आदि के कागज पुराने होने के कारण क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. जिसके चलते इन्हें नष्ट किया जाना है.
तीन महीने के अंदर ले सकते हैं दस्तावेज
अगर आप बोर्ड से वर्ष 1971 से पहले का किसी तरह का दस्तावेज हासिल करना चाहते हैं. कोई पुरानी मार्कशीट, प्रमाण आदि संबंधी कागज चाहिए तो आपके पास केवल 3 महीने का समय है.
बोर्ड ने आदेश में कहा है कि अगर किसी व्यक्ति को किसी सर्टिफिकेट की कॉपी, मार्कशीट, प्रोविजनल मार्कशीट आदि चाहिए तो विज्ञप्ति प्रसारित होने के तीन महीने के अंदर प्राप्त कर लें. इसके बाद किसी भी तरह के आवेदन मान्य नहीं होंगे.
इज़हार हसन खान