मध्य प्रदेश बोर्ड हटाने जा रहा है पुरानी मार्कशीट-सर्टिफिकेट, अभी निकलवा सकते हैं अपने डॉक्‍यूमेंट्स

अगर आप बोर्ड से वर्ष 1971 से पहले का किसी तरह का दस्तावेज हासिल करना चाहते हैं. कोई पुरानी मार्कशीट, प्रमाण आदि संबंधी कागज चाहिए तो आपके पास केवल 3 महीने का समय है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

इज़हार हसन खान

  • भोपाल,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) ने 51 साल से पहले के रिकॉर्ड नष्ट करने का फैसला लिया है. बोर्ड, पुरानी मार्कशीट, सर्टिफिकेट समेत अन्य डॉक्यूमेंट्स खत्म किए जाएंगे. जो लोग 1971 से पहले का कोई जरूरी दस्तावेज हासिल करना चाहते हैं, उन्हें तीन महीने का समय दिया गया है.

क्यों नष्ट हो रहे हैं एमपी बोर्ड के पुराने दस्तावेज?
माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश द्वारा एक आदेश जारी किया गया है जिसके अनुसार वर्ष 1971 का संचालित परीक्षाओं का टीआर फाइल, काउंटर फाइल आदि के कागज पुराने होने के कारण क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. जिसके चलते इन्हें नष्ट किया जाना है.

Advertisement

तीन महीने के अंदर ले सकते हैं दस्तावेज
अगर आप बोर्ड से वर्ष 1971 से पहले का किसी तरह का दस्तावेज हासिल करना चाहते हैं. कोई पुरानी मार्कशीट, प्रमाण आदि संबंधी कागज चाहिए तो आपके पास केवल 3 महीने का समय है.

बोर्ड ने आदेश में कहा है कि अगर किसी व्यक्ति को किसी सर्टिफिकेट की कॉपी, मार्कशीट, प्रोविजनल मार्कशीट आदि चाहिए तो विज्ञप्ति प्रसारित होने के तीन महीने के अंदर प्राप्त कर लें. इसके बाद किसी भी तरह के आवेदन मान्य नहीं होंगे.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement