Karnataka SSLC Result 2021 Date and Time: कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) SSLC रिजल्ट कल सोमवार, 09 अगस्त को दोपहर 3.30 बजे घोषित करेगा. नवनियुक्त मंत्री बीसी नागेश शहर बोर्ड के कार्यालय से रिजल्ट ऑनलाइन जारी करेंगे. रिजल्ट की घोषणा के बाद, छात्र अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट sslc.karnataka.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट छात्रों को SMS के माध्यम से भी उपलब्ध कराया जाएगा.
अधिकारियों के मुताबिक इस साल महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. कोरोना के चलते परीक्षा केवल दो दिनों में आयोजित की गई थी. जब यह परीक्षा हुई थी तब 8.76 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. पहली बार, परीक्षाएं छह दिन से घटाकर दो दिन कर दी गईं, जिसमें छात्रों ने प्रत्येक दिन तीन विषयों के लिए एक पेपर दिया था.
छात्रों ने पहले दिन गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के मुख्य विषयों की परीक्षा और दूसरे दिन कन्नड़, अंग्रेजी, हिंदी और संस्कृत जैसे भाषा के पेपर दिए थे. KSEEB ने परीक्षा केंद्रों और ड्यूटी पर शिक्षकों की संख्या भी बढ़ा दी थी. राज्य भर के 4,885 केंद्रों में 73,064 परीक्षा हॉल के लिए 1.19 लाख कर्मचारी तैनात किए गए थे. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक आजतक एजुकेशन पर भी उपलब्ध कराया जाएगा.
aajtak.in