KCET 2021 Registrations: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET) 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट यानी KCET 2021 परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार KEA की आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर आज यानी 15 जून से आवेदन कर सकते हैं.
इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, बीफार्मा, कृषि विज्ञान और पशु चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए KCET 2021 का आयोजन, 28-29 अगस्त को किया जाएगा. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. बता दें कि 15 जून से 10 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई है.
उम्मीदवार 19-22 जुलाई तक अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. KCET परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड 13 अगस्त से उपलब्ध होंगे. बता दें कि कर्नाटक CET परीक्षा राज्य में 500 एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी.
डिप्टी सीएम के मुताबिक 28 अगस्त को बायोलॉजी, मैथेमेटिक्स (Biology, Mathematics) की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जबकि 29 अगस्त को फिजिक्स , केमिस्ट्री (Physics, Chemistry) और अन्य भाषा के लिए 30 अगस्त को परीक्षा आयोजित होगी.
रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें.
aajtak.in