रमजान के महीने में सुबह 8 बजे से शुरू होगी उर्दू स्कूलों की पढ़ाई, कर्नाटक शिक्षा विभाग ने बदला टाइम

कर्नाटक शिक्षा विभाग ने जारी निर्देश में कहा कि रमजान के महीने में उर्दू स्कूल सुबह 10 बजे से शाम 04.20 बजे के नियमित समय के बजाय सुबह 8 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक चलेंगे.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

सगाय राज

  • कर्नाटक,
  • 08 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

कर्नाटक शिक्षा विभाग ने रमजाम के महीने में उर्दू स्कूल के टाइम टेबल को बदलने का फैसला किया है. शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, राज्य के सभी उर्दू स्कूल में पढ़ाई के समय को कम किया गया है. छात्रों को सुबह 10 बजे के बजाय सुबह 08 बजे बुलाया जाएगा.

11 मार्च से शुरू हो सकता है रमजान का महीना

Advertisement

दरअसल, इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना पाक महीना होता है. शबाना महीने (इस्लामिक कैलेंडर का आठवां महीना) के आखिरी दिन चांद देखने बाद रमजान की सही तारीख का पता चलता है. इस साल अगर 11 मार्च को चांद नजर आता है तो 12 मार्च से पहला रोजा रखा जाएगा और 29 या 30 दिन रमजान चलेंगे. कर्नाटक शिक्षा विभाग ने रमजान के महीने के दौरान उर्दू स्कूलों के समय को समायोजित करने का आदेश जारी किया है. 

शाम 04.20 तक नहीं, 12.45 तक ही होगी मदरसों की पढ़ाई

जारी निर्देश के अनुसार, रमजान के महीने में उर्दू स्कूल सुबह 10 बजे से शाम 04.20 बजे के नियमित समय के बजाय सुबह 8 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक संचालित होंगे. रमजान महीने को ध्यान रखकर किया गया यह बदलाव सरकारी, सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त संस्थानों में उर्दू प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के छात्रों पर लागू होगा. 

Advertisement

अन्य स्कूलों में 30 मिनट पहले होगी छुट्टी

यह आदेश 10 अप्रैल 2024 (रामजान) तक जारी रहेगा. इसके अलावा, उर्दू शिक्षक संघ, राज्य भाषाई अल्पसंख्यक कल्याण विकास संघ, कर्नाटक राज्य मुस्लिम कर्मचारी संघ और विधायक रिजवान अरशद द्वारा प्रेरित शिक्षा विभाग के निर्णय के अनुसार, अन्य स्कूलों में मुस्लिम छात्रों को क्लास खत्म होने से आधे घंटे पहले छोड़ने की अनुमति है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement