छात्राओं की शर्ट उतरवाने के मामले में प्रिंसिपल निर्दोष, पुलिस बोली- कुछ भी आपत्तिजनक नहीं दिखा

झारखंड के धनबाद ज़िले के एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के बाद कथित तौर पर कई छात्राओं की शर्ट उतरवाने का मामला सामने आया था लेकिन प्रिंसिपल ने कहा था कि उन्होंने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया था. इसके बाद छात्राओं की तरफ से जिलाधिकारी के पास प्रिंसिपल की शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद पाया है कि इन केस में प्रिंसिपल दोषी नहीं है.

Advertisement
Dhanbad School Case Dhanbad School Case

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 14 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

धनबाद के डिगवाडीह कार्मेल स्कूल में छात्राओं से शर्ट उतरवाने के मामले की जांच कर रही जिला प्रशासन की टीम ने अपनी जांच पूरी कर ली है. एसडीएम राजेश कुमार ने सोमवार देर रात मीडिया से कहा कि हमने सभी पक्षों की बात सुनी. छात्राओं ने भी अपना पक्ष रखा. अभिभावकों ने हमारे साथ सीसीटीवी फुटेज देखी. प्रथम दृष्टया कुछ भी आपत्तिजनक नहीं दिखा है. इसके साथ ही करीब 10 घंटे तक चले जांच अभियान के बाद स्कूल के प्राचार्य ने माफी मांग ली और कहा कि भविष्य में छात्रों की पढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं आएगी.

Advertisement

जांच के दौरान, एसडीएम राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी, डालसा और सीडब्ल्यूसी की टीम ने स्कूल पहुंचकर पूरे मामले की गहनता से पड़ताल की. स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें कुछ भी आपत्तिजनक पाया नहीं गया. इसके अलावा छात्राओं ने जिन शर्ट पर शुभकामनाएं लिखवाई थीं, उनकी भी जांच की गई. स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों की सहमति से इस पूरे मामले का पटाक्षेप कर दिया गया है.

एसडीएम राजेश कुमार ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा, "पूरे मामले को अब खत्म कर दिया गया है. आरोप लगाने वाले बच्चों से पूछताछ की गई और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई. इसमें कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली और स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों की सहमति से इसे समाप्त कर दिया गया है". वहीं, स्कूल की प्रिंसिपल वेदश्रीब ने खेद जताते हुए कहा, "हम सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में छात्रों की पढ़ाई में कोई परेशानी न आए".

Advertisement

क्या है पूरा मामला

दरअसल, यह घटना बीते 9 जनवरी की है. धनबाद के प्रतिष्ठित स्कूल में 10वीं की छात्राएं प्री बोर्ड के आखिरी पेपर के दिन पेन डे मना रही थीं. छात्राएं अपनी सहेलियों को शुभकामनाएं दे रही थीं और शर्ट पर ऑटोग्राफ दे रही थीं, ताकि ये अच्छी यादें सहेज सकें. छात्राओं का यह जश्न स्कूल की प्रिंसिपल को पसंद नहीं आया और वह इससे नाराज हो गईं. इसके बाद करीब 80 छात्राओं से जबरन शर्ट उतरवा दी. छात्राओं को बिना शर्ट के ब्लेजर में घर भेज दिया गया. छात्राएं रोती रहीं, लेकिन स्कूल प्रबंधन पर इसका कोई असर नहीं हुआ. बार-बार अनुरोध के बावजूद प्रबंधन ने नहीं सुनी. यह घटना CCTV में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

स्कूल में हुई इस घटना को लेकर छात्राओं के अभिभावक भड़क गए. नाराज अभिभावकों ने धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा से मुलाकात की. उन्होंने प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. अभिभावकों ने प्रिंसिपल के खिलाफ गिरफ्तारी और एफआईआर की मांग की. अभिभावकों ने कहा कि स्कूल प्रबंधन की इस हरकत से छात्राएं मानसिक तनाव में हैं. उनकी बोर्ड परीक्षा की तैयारी प्रभावित हो सकती है. अभिभावक बच्चियों को समझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने सवाल किया कि अगर इन लड़कियों में से कोई अपनी जान को खतरे में डालती तो इसका जिम्मेदार कौन होता? डीसी से मिलने अभिभावकों के साथ भाजपा विधायक रागिनी सिंह भी पहुंचीं थीं.

Advertisement

अभिभावकों की शिकायत के बाद डीसी ने तुरंत जांच के आदेश दिए और कार्रवाई का आश्वासन दिया. डीसी ने मामले की जांच के लिए एसडीएम, डीईओ और स्थानीय पुलिस की एक टीम गठित की. टीम स्कूल पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस को जांच में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं दिखा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement