यूपी के बाराबंकी में जेईई मेन 2024 का रिजल्ट घोषित हो गया है, जिसमे श्री साई इंटर कॉलेज के 25 बच्चे 90% से ऊपर अंक लाकर बीटेक में अच्छे सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में सेलेक्शन की कतार में आ गए हैं. रिजल्ट आते ही बच्चे खुशी से झूम उठे और सभी ने जमकर जश्न मनाया है. वहबाराबंकी के सहर्ष श्रीवास्तव और सक्षम तिवारी ने 99.44 परसेंटाइल दर्ज की है. इस बार का रिजल्ट यहां इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि जिले में पहली बार जेईई मेन्स का इतना अच्छा और हाई परसेंटाइल के साथ रिजल्ट आया है.
25 बच्चों के 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक, प्रिंसिपल ने कही ये बात
बाराबंकी के रहने वाले सक्षम तिवारी जेईई मेन्स में 99.42 प्रतिशत अंक लेकर आए हैं. उन्होंने अपना रिजल्ट देखकर कहा कि इसका श्रेय मैं अपने शिक्षकों और परिजनों को देना चाहूंगा. मैं इंजीनियरिंग करके देश के लिए सेवा करना चाहता हूं. वहीं, बाराबंकी में स्थित श्री साई इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल नववीत तिवारी कहा कहना कि उनके कॉलेज के कई बच्चे जेईई मेन्स परीक्षा में बैठे थे. कमाल की बात यह कि उनमें से 25 बच्चों के 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक आए हैं. प्रिंसिपल का कहना है कि ज्यादा नंबर पाकर छात्रों ने जिले का और कॉलेज का नाम रोशन किया है. हम अपने छात्रों पर कड़ी मेहनत करते हैं, जिसका नतीजा आज सामने है.
23 छात्रों ने पाएं 100 में से 100 अंक
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने द्वारा जारी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम यानी जेईई मेन्स 2024 में 23 उम्मीदवारों ने 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स तेलंगाना से हैं. 100 का एनटीए स्कोर हासिल करने वाले उम्मीदवारों में से 7 तेलंगाना से, 2 हरियाणा से, 3-3 आंध्र प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र से, दो दिल्ली से और एक-एक गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु से हैं. हालांकि, 100 एनटीए स्कोर वाला जनरल-ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी वर्ग से कोई उम्मीदवार नहीं है. इसके अलावा, लगातार दूसरे साल टॉप स्कोरर्स में कोई महिला उम्मीदवार नहीं हैं.
इस साल जेईई (मेन) में पेपर 1 (बीई/बीटेक) में उपस्थिति 95.8 प्रतिशत दर्ज की गई, जो राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा परीक्षा आयोजित करने के बाद से सबसे अधिक प्रतिशत में से एक है. साथ ही इसमें रिकॉर्ड 12.31 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हुए, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 27 प्रतिशत अधिक है.
सैयद रेहान मुस्तफ़ा