JEE Mains 2034 Admit Card: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE MAINS) 2024 सेशन-1 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. JEE Mains परीक्षा 2024 में बैठने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in. पर जाकर अपना एडमिड कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बीटेक और बीई के पेपर 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को आयोजित होने वाले हैं, जबकि पेपर 2ए और 2बी (बीआर्क और बीप्लानिंग पेपर) की परीक्षा 24 जनवरी को दूसरी शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
JEE Mains परीक्षा के दौरान एजेंसी द्वारा सख्ती बरती जाएगी. अगर कोई छात्र चीटिंग करता हुआ पाया गया तो उसका एग्जाम कैंसिल कर दिया जाएगा साथ ही सख्त कार्ईवाई भी हो सकती है. यहां तक कि परीक्षा के दौरान टॉयलेट ब्रेक के बाद भी छात्रों की तलाशी ली जाएगी और बायोमेट्रिक सिस्टम से दोबारा एंट्री लेनी होगी. एजेंसी इस बात का ध्यान रखेगी कि परीक्षा में अनुचित साधनों के उपयोग या प्रॉक्सी उपस्थिति के कोई मामले न हों.
सेशन 2 परीक्षा के लिए 2 फरवरी को खुलेगी विंडो
बता दें कि जेईई (मेन) 2024 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित किया जाएगा. जेईई मेन 2024 सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 2 फरवरी, 2024 से 2 मार्च, 2024 (रात 09:00 बजे तक) तक खुली रहेगी. सेशन 2 की परीक्षा अप्रैल 2024 में आयोजित की जाएगी.
aajtak.in