JEE Main 2021: कल सेे एग्‍जाम, जानिए- क्‍या गाइडलाइन फॉलो करनी होगी

JEE Main 2021 Exam Dates: सभी उम्मीदवारों को परीक्षा में आने से पहले एडमिट कार्ड के साथ दिए गए COVID-19 के निर्देशों और सलाह को सावधानीपूर्वक डाउनलोड  करना होगा और पढ़ना होगा. इसके साथ उनका सख्ती से पालन भी करना होगा.  

Advertisement
JEE Main 2021 Exam Dates JEE Main 2021 Exam Dates

aajtak.in

  • नई द‍िल्‍ली,
  • 22 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

JEE Main 2021 Exam Dates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी वर्ष 2021 में JEE Main की पहले सेशन की परीक्षा कल 23 फरवरी से शुरू हो रही है. परीक्षा इस बार 4 सेशंस में आयोजित हो रही है. उम्‍मीदवार अपनी सुविधानुसार एक से अधिक बार भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं और अपना स्‍कोर सुधार सकते हैं. परीक्षाएं फरवरी, मार्च, अप्रैल तथा मई के महीने में आयोजित होगी. 

Advertisement

परीक्षा केंद्र में लेकर जाएं ये चीजें

एक ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल
पर्सनल हैंड सैनिटाइजर
सिंपल ट्रांसपेरेंट बॉल पेन
एनटीए वेबसाइट से  सेल्फ डिक्लेरेशन (अंडरटेकिंग) का प्रिंटआउट लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचें.
अटेंडेंस शीट पर एक पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं.
एक वैध  ID 
मास्क और ग्लव्स 

ये गाइडलाइन करनी होगी फॉलो

परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में  लिखे गए समय के अनुसार परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा.

तय समय पर गेट बंद होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

परीक्षा समाप्त होने से पहले किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

परीक्षा पूरी होने पर पर्यवेक्षक के निर्देशों की प्रतीक्षा करें और सलाह देने तक अपनी सीट से न उठें.

उम्मीदवारों को एक बार में ही बाहर जाने की अनुमति होगी. सभी उम्मीदवारों को परीक्षा में आने से पहले एडमिट कार्ड के साथ दिए गए COVID-19 के निर्देशों और सलाह को सावधानीपूर्वक डाउनलोड  करना होगा और पढ़ना होगा. इसी के साथ उनका सख्ती से पालन करना होगा.  

Advertisement

उम्मीदवार परीक्षा स्थल के पते पर जाकर एक दिन पहले ही सत्यापित कर लें, ताकि परीक्षा के दिन उन्हें किसी समस्या का सामना न करना पड़े.

यदि उम्मीदवार ने किसी धर्म/ रीति-रिवाजों के कारण कोई वस्त्र पहने हैं तो उन्हें पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर अपनी जांच करवानी होगी.

ड्रेस कोड का ध्यान रखें

नोटिस के अनुसार, बड़े बटन वाले मोटे जूते और कपड़े वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. आभूषण और धातु की वस्तुओं को भी उम्मीदवारों द्वारा अनुमति नहीं दी जाएगी.

ये न ले जाएं 

उम्मीदवारों को किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे कैलकुलेटर, पेन, स्लाइड नियम, लॉग टेबल, मुद्रित या लिखित सामग्री, पेपर के टुकड़े, मोबाइल फोन, पेजर, या किसी अन्य डिवाइस को ले जाने की अनुमति नहीं है.

NTA JEE Main 2021 Schedule: ये है पूरा शेड्यूल

सेशन 1: 23, 24, 25 तथा 26 फरवरी 2021
सेशन 2: 15, 16, 17 तथा 18 मार्च 2021
सेशन 3: 27, 28, 29 तथा 30 अप्रैल 2021
सेशन 4: 24, 25, 26, 27 तथा 28 मई 2021

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement