कल JEE-Advanced की परीक्षा, देश के 222 शहरों में तय समय पर होगा एग्जाम, स्टूडेंट्स इन बातों का रखें ध्यान

आईआईटी कानपुर द्वारा आयोजित देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड 18 मई को पूरे देश के 222 परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहला शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरा शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक चलेगा.

Advertisement
कल JEE-Advanced की परीक्षा कल JEE-Advanced की परीक्षा

चेतन गुर्जर

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

आईआईटी कानपुर द्वारा आयोजित देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड 18 मई को पूरे देश के 222 परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहला शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरा शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक चलेगा. कोटा में भी हजारों छात्र इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे. कोटा के प्रमुख परीक्षा केंद्रों में रानपुर स्थित शिवज्योति इंटरनेशनल स्कूल, वाइबल सोल्यूशंस और परिकल्क टेस्ट सेंटर कॉमर्स कॉलेज रोड तलवंडी शामिल हैं. इस बार 1.90 लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया है.

Advertisement

एलन करियर इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि दोनों शिफ्ट के बीच का समय छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस दौरान छात्रों को अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना चाहिए और परीक्षा के विषय में किसी भी तरह की चर्चा से बचना चाहिए ताकि उनका मन शांत और फोकस बना रहे. उन्होंने यह भी सलाह दी कि यदि परीक्षा केंद्र दूर है तो अनावश्यक यात्रा से बचें और गर्मी को देखते हुए पर्याप्त पानी पीते रहें.

क्या है जरूरी

जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को अपने प्रवेश पत्र के साथ एक ओरिजनल पहचान पत्र अवश्य लेकर जाना होगा. आधार कार्ड, स्कूल आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट या पैन कार्ड में से कोई भी एक मान्य आईडी प्रूफ चलेगा. परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के प्रवेश पत्र में दिए गए बारकोड को स्कैन कर कंप्यूटर पर उनकी सीट अलॉट की जाएगी.

Advertisement

परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले छात्रों को कंप्यूटर सिस्टम उपलब्ध कराया जाएगा, जिस पर उनका नाम, फोटो और रोल नंबर दिखेगा. छात्र अपने रोल नंबर और जन्मतिथि के जरिए लॉगिन करेंगे. परीक्षा शुरू होने से 25 मिनट पहले परीक्षा संबंधी निर्देश दिए जाएंगे.

प्रत्येक छात्र को रफ वर्क के लिए स्क्रैम्बल पैड दिया जाएगा, जिस पर उनका एप्लीकेशन नंबर और नाम लिखना अनिवार्य होगा. परीक्षा समाप्ति के बाद छात्र यह पैड अपने साथ ले जा सकते हैं, लेकिन अतिरिक्त पैड उपलब्ध नहीं होंगे. परीक्षा के दौरान पेन-पेंसिल साथ लाना होगा। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, आभूषण जैसे रिंग, ब्रेसलेट, नोज पिन आदि पहनकर आने की अनुमति नहीं है.

क्या है दिव्यांग छात्रों के लिए प्रावधान

दिव्यांग छात्रों के लिए भी विशेष प्रावधान किए गए हैं. लिखने-पढ़ने में असमर्थ छात्रों को स्क्राइब की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही उन्हें दोनों शिफ्टों में एक-एक घंटा अतिरिक्त समय भी मिलेगा. स्क्राइब सेवा पाने वाले छात्रों को परीक्षा से एक दिन पहले अपने परीक्षा केंद्र पर संपर्क करना होगा.

इस प्रकार परीक्षा अधिकारियों ने छात्रों की सुविधा और परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं, ताकि इस चुनौतीपूर्ण परीक्षा को सफलता से संपन्न किया जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement