Jharkhand Board 10th Admit Card 2021: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने झारखंड बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2021 जारी किए हैं. इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में बैठने वाले छात्र जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा संबंधित स्कूलों से भी JAC 10th Exam Admit Card कलेक्ट कर सकते हैं.
झारखंड बोर्ड JAC कक्षा 10वीं के एडमिट कार्ड 2021 को डाउनलोड करने के लिए यूजरनेम और पासवर्ड की जरूरत होगी. एडमिट कार्ड यहां दिए जा रहे इस डायरेक्ट लिंक से भी चेक कर सकते हैं.
Jharkhand Board 10th Admit Card 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jac-online.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर फ्लैश हो रहे, 'Recent Announcement' को चेक करें.
स्टेप 3: यहां, 'secondary exam admit card 2021' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: लिंक पर क्लिक करने के बाद "माध्यमिक और मध्यवर्ती परीक्षा कार्यक्रम 2021" पर जाएं.
स्टेप 5: अब आपकी स्क्रीन पर एक नई विंडो खुल जाएगी.
स्टेप 6: अब स्कूल लॉग-इन पर जाएं और यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 7: झारखंड बोर्ड 10 वीं एडमिट कार्ड 2021 यहां से डाउनलोड करें.
स्टेप 8: जेएसी कक्षा 10 एडमिट कार्ड 2021 का प्रिंटआउट जरूर ले लें. एग्जाम हॉल में प्रवेश के लिए ये जरूरी होगा.
झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा तारीख जेएसी द्वारा 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 4 से 21 मई 2021 के बीच आयोजित की जाएंगी. परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 9:45 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी. झारखंड बोर्ड 10वीं के एडमिट कार्ड 2021 को इस तरह डाउनलोड किया जा सकता है.
aajtak.in