चार बार क्लियर किया UPSC, दिवयांग कोटे की पात्रता पूरी करने पर भी नहीं हुआ सेलेक्शन, आखिर किसकी गलती?

मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से जूझ रहे कार्तिक कंसल ने चार बार UPSC परीक्षा पास की, बावजूद इसके अभी तक उन्हें कोई सरकारी सर्विस में शामिल नहीं किया गया. यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब IAS प्रशिक्षु पूजा खेडकर पर दिव्यांग कोटे का गलत इस्तेमाल करने के आरोप लगे हैं. आइए जानते हैं पूरी कहानी.

Advertisement
Kartik Kansal Kartik Kansal

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

IAS ट्रेनी पूजा खेडकर विवाद में यूपीएससी परीक्षा में डिसेबिलिटी कोटे काफी चर्चा में आया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर आईआईटी रुड़की ग्रेजुएट कार्तिक कंसल की मार्कशीट वायरल हो रही है, जिन्होंने एक या दो नहीं बल्कि चार बार यूपीएससी की परीक्षा क्लियर की है लेकिन दिव्यांग होने की वजह से कभी भी उसका सेलेक्शन नहीं हो पाया. हालांकि, कार्तिक अन्य सिविस सर्विस के लिए दिव्यांग पात्रता को पूरी करते हैं, इसके बावजूद उनके सेलेक्शन को निरस्त कर दिया गया था. फिलहाल वो इसरो में वैज्ञानिक के पद पर हैं, इनका सेलेक्शन अखिल भारतीय केंद्रीय भर्ती के माध्यम से हुआ था.

Advertisement

बचपन से ही व्हीलचेयर पर हैं कार्तिक

14 साल की उम्र से कार्तिक व्हीलचेयर पर हैं, उन्हें मस्कुलर डिस्ट्रॉफी की बीमारी है. उन्होंने चार बार यूपीएससी की परीक्षा पास की है, लेकिन फिर भी वह कभी इस सरकारी सर्विस में सेलेक्ट नहीं हो पाए. साल 2019 में उन्होंने यूपीएससी में 813 रैंक हासिल की थी, इसके बाद 2021 में 271, 2022 में उनकी रैंक 784 और 2023 में उन्हें 829 रैंक आई थी. साल 2021 में, जब उनकी रैंक 271 थी, तो बिना दिव्यांग कोटे के भी उन्हें IAS मिलना चाहिए था, क्योंकि उस वर्ष 272 और 273 रैंक वालों को IAS मिला था. हालांकि, 2021 में, IAS के लिए योग्य फंक्शनल क्लासिफिकेशन में शामिल कंडीशन लिस्ट में मस्कुलर डिस्ट्रॉफी को शामिल नहीं किया गया था.

मस्कुलर डिस्ट्रॉफी को भारतीय राजस्व सेवा (इनकम टैक्स) ग्रुप 'ए' और भारतीय राजस्व सेवा (कस्टम्स और एक्साइज) के लिए लिस्ट में शामिल किया गया है. 2019 में, जब कार्तिक कंसल को 813 रैंक मिली, तो उन्हें आसानी से एक सर्विस आवंटित की जा सकती थी क्योंकि उस समय लोकोमोटर डिसेबिलिटी के लिए 15 पद खाली थे और सिर्फ 14 ही भरे गए थे. बचा हुआ एक पद कार्तिक को मिल सकता था लेकिन उन्हें नहीं दिया गया. 

Advertisement

मेडिकल बोर्ड ने क्या कहा

CSE में PwBD आरक्षण के अलावा, मेडिकल बोर्ड का प्रमाण और देखने और लिखने की क्षमता भी चेक की जाती है. कार्तिक के विकलांगता प्रमाणपत्र में शुरू में कहा गया था कि उन्हें 60% विकलांगता है और एम्स के मेडिकल बोर्ड ने कार्तिक की 90 प्रतिशत मस्कुलर डिस्ट्रॉफी बताई थी. इसमें यह भी शामिल था कि कार्तिक देखने, सुनने, बोलने, संवाद करने, पढ़ने और लिखने में समर्थ हैं. ऐसे में इस कैटगरी में वे IRS के लिए चुने जा सकते थे.

एम्स ने रिपोर्ट में बताया था कि कार्तिक की मांसपेशियों में दिक्कत हैं, जिससे वे अपने पैरों का और हाथों का अच्छी तरह इस्तेमाल नहीं कर पाते लेकिन व्हीलचेयर चलाना या उंगलियों ने कोई भी मूवमेंट करने में कार्तिक को कोई परेशानी नहीं होगी. सभी शारीरिक मानदंडों को पूरा करने के बावजूद केंद्रीय शिकायत निवारण पोर्टल ने कहा कि "आपके पद के अनुसार आपके लिए कोई मिलान वाली सेवाएं उपलब्ध नहीं थीं'. 

रिटायर IAS ने लिया कार्तिक का पक्ष

हिमाचल प्रदेश कैडर के पूर्व आइएएस ने आजतक से बातचीत के दौरान कहा कि अगर आईएएस के लिए सेरेब्रल पाल्सी की अनुमति है, तो मस्कुलर डिस्ट्रॉफी की क्यों नहीं?" कार्तिक ने 14 साल की उम्र से अपने हाथों से लिखना सीखा है, वो एक फाइटर है, उसने बचपन से ही खुद को तैयार किया है. एम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक को आईआरएस, इनकम टैक्स आदि में भर्ती किया जा सकता था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement