Global MBA Institutes Ranking: इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) ने दो प्रतिष्ठित ग्लोबल रैंकिंग्स में भारतीय बिजनेस स्कूलों में चार्ट में टॉप स्थान हासिल किया है. ISB के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (PGP) को फाइनेंशियल टाइम्स (FT) ग्लोबल एमबीए 2022 रैंकिंग में विश्व स्तर पर 32वां स्थान मिला है जबकि ISB को शीर्ष अंतरराष्ट्रीय MBA की पोएट्स एंड क्वांट्स (P&Q) समग्र रैंकिंग में विश्व स्तर पर 11वां स्थान मिला है.
फाइनेंशियल टाइम्स (FT) ग्लोबल एमबीए 2022 रैंकिंग में, ISB को भारत में पहला और एशिया में चौथा स्थान मिला है. इस वर्ष की रैंकिंग के लिए 2018 के PGP वर्ग के पूर्व छात्रों का सर्वे किया गया. वेतन प्रतिशत वृद्धि के मामले में ISB विश्व स्तर पर पहले स्थान पर है.
यह टॉप-रैंकिंग इस बात की ओर इशारा करती है कि ISB छात्रों को एक रिवार्डिंग करियर प्रदान करता है. अपने सभी कोर्सेज़ में लैंगिक विविधता को बढ़ावा देने के लिए ISB के प्रयासो का नतीजा है कि किसी एक क्लास 38% महिला छात्रों की संख्या भारत में अन्य FT 2022 रैंक वाले स्कूलों की तुलना में सबसे अधिक है.
ISB को 2021-2022 के शीर्ष अंतरराष्ट्रीय एमबीए कार्यक्रमों की पोएट्स एंड क्वांट्स (पी एंड क्यू) की रैंकिंग में विश्व स्तर पर 11वां स्थान दिया गया है. ISB भारतीय B स्कूलों में पहली रैंक पर है. P&Q लोकप्रिय और प्रभावशाली रैंकिंग सोर्सज़ से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर प्रोग्राम्स को रैंक करता है. पोएट्स एंड क्वांट्स एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया आउटलेट है जिसने ग्रेजुएट प्रोफेशनल एजुकेशन पर अच्छी रिपोर्ट की गई कहानियों के लिए नाम कमाया है.
आशीष पांडेय