India Today College Rankings 2025: सबसे कम फीस वाले टॉप 10 Law College

कानून की डिग्री के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की ज़रूरत नहीं होती. इंडिया टुडे कॉलेज रैंकिंग 2025 ने कानून की पढ़ाई के लिए सबसे कम फीस वाले कॉलेजों की लिस्ट शेयर की है. चलिए जानते हैं. 

Advertisement
TOP 10 LAW COLLEGE TOP 10 LAW COLLEGE

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

India Today College Rankings 2025: अगर आपका सपना भी कानून की डिग्री लेकर वकील बनना है तो आपको बहुत ज़्यादा पैसे खर्च करने की ज़रूरत नहीं होगी. इंडिया टुडे कॉलेज रैंकिंग 2025 ने कानून की पढ़ाई के लिए सबसे कम फीस वाले कॉलेजों की लिस्ट शेयर की है.  तो चलिए जानते हैं. रैंकिंग में डिग्री की पूरी अवधि के दौरान कुल कोर्स फीस को ध्यान में रखा जाता है. ये लॉ कॉलेज साबित करते हैं कि उच्च गुणवत्ता वाली कानूनी शिक्षा अभी भी बजट के अनुकूल हो सकती है.

Advertisement

यहां भारत के शीर्ष 10 सबसे किफायती लॉ कॉलेज हैं:

1. Faculty of Law, Banaras Hindu University (BHU), Varanasi

कोर्स फीस: 7,971 रुपये

बीएचयू इस लिस्ट में सबसे ऊपर है, जो अविश्वसनीय रूप से कम फीस में प्रतिष्ठित कानूनी शिक्षा प्रदान करता ह.  इसके पूर्व छात्र न्यायपालिका और सिविल सेवाओं में प्रमुख पदों पर हैं.

2. Kishinchand Chellaram Law College, Mumbai

कोर्स फीस: 29,101 रुपये

दक्षिण मुंबई का एक प्रमुख लॉ कॉलेज, जो अपनी मूट कोर्ट संस्कृति (Moot court culture)और उच्च न्यायालय में कानूनी इंटर्नशिप के लिए जाना जाता है. 

Moot Court Culture क्या होता है?
Moot Court का मतलब होता है एक काल्पनिक अदालत (Mock Court), जहां लॉ स्टूडेंट्स कोर्टरूम जैसा माहौल बनाकर केस की सुनवाई की प्रक्रिया का अभ्यास करते हैं.
यहां लॉ कॉलेज में नियमित रूप से Moot Courts का आयोजन होता है. छात्र-छात्राओं को वकील, जज और क्लाइंट की भूमिका निभाने का मौका दिया जाता है. इसके साथ ही तर्क-वितर्क (Debate), केस लॉ एनालिसिस और कानूनी भाषा के प्रयोग में माहिर बनाया जाता है.  वहीं, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय Moot Court Competitions में हिस्सा लेने का मौका मिलता है.

Advertisement

3. Faculty of Law, Aligarh Muslim University (AMU), Aligarh

Course Fee: Rs 32,625

अपनी ऐतिहासिक विरासत और सिलेबस के साथ, एएमयू पूरे भारत में कानून की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक पसंदीदा स्थान बना हुआ है.

4. VVM’s Govind Ramnath Kare College of Law, Margao, Goa

Course Fee: Rs 58,596

गोवा में एक किफायती और अच्छी तरह से सुसज्जित संस्थान, यह एक्सपीरियंस फैकल्टी  के साथ यूजी और पीजी दोनों कानून पाठ्यक्रम प्रदान करता है.

5.  South Calcutta Law College, Kolkata

कोर्स फीस: 64,400 रुपये

कलकत्ता विश्वविद्यालय से संबद्ध ( Associated) यह कॉलेज मजबूत शैक्षणिक अनुशासन और प्रतिस्पर्धी प्रवेश मानकों के लिए जाना जाता है.

6. Manikchand Pahade Law College, Aurangabad

कोर्स फीस: 64,500 रुपये

महाराष्ट्र के सबसे पुराने विधि महाविद्यालयों में से एक, जो समृद्ध शैक्षणिक संसाधन और न्यायालयीन अनुभव प्रदान करता है.

7. Bihar Institute of Law, Patna

कोर्स फीस: 67,254 रुपये

स्थानीय न्यायपालिका के उम्मीदवारों के बीच लोकप्रिय, यह राज्य स्तरीय कानूनी सेवाओं में अच्छी नियुक्ति होती है. 

8. VM Salgaocar College of Law, Panaji, Goa

कोर्स फीस: 84,024 रुपये

गोवा विश्वविद्यालय से संबद्ध ( Associated) यह कॉलेज आधुनिक बुनियादी ढांचे और तटीय इंटर्नशिप केंद्रों (coastal internship hubs) का मौका मिलता है. 

9.  Shri Girraj Maharaj College of Law and Professional Studies, Mathura

Advertisement

कोर्स फीस: 95,888 रुपये

आध्यात्मिक केंद्र में स्थित यह संस्थान नैतिक वकालत पर जोर देते हुए बीए एलएलबी और एलएलबी दोनों विकल्प प्रदान करता है.

10. NIMT College of Law, Kotputli

कोर्स फीस: 1,09,954 रुपये

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement