भारतीय डाक विभाग में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास एक और मौका है. दरअसल, ग्रामीण डाक सेवक के 2558 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. बता दें कि छत्तीसगढ़ एंव केरल पोस्टल सर्किल में GDS के पदों भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार 10 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवदेन की आखिरी तारीख 7 अप्रैल थी.
पद विवरण
केरल पोस्टल सर्किल- 1421 पद
छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्किल- 1137 पद
जानकारी के लिए बता दें कि इसके तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक पद पर भर्ती की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
ग्रामीण डाक सेवक के पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है.
आयु सीमा
छत्तीसगढ़ या केरल पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.
शुल्क का भुगतान
छत्तीसगढ़ या केरल पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी/एसटी वर्ग के लिए किसी तरह का कोई आवेदन शुल्क नहीं है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन 10वीं के अंकों के आधार पर तैयार की गई मैरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. इन पदों के लिए किसी तरह की कोई परीक्षा या इंटरव्यू नहीं देना है. ये भर्तियां डायरेक्ट की जाएंगी.
वेतन
डाक सेवक भर्ती के तहत बीपीएस के लिए 12 हजार रुपये से लेकर 14,500 रुपये होगी. वहीं, जीडीएस/एबीपीएम के लिए 10 हजार रुपये से 12 हजार रुपए प्रति माह तक का वेतन मिल सकता है.
ऐसे करें आवेदन
डाक सेवक भर्ती के छत्तीसगढ़ या केरल सर्किल में जीडीए के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले appost.in पर जाना होगा. आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
aajtak.in