IIMC में 28 मई से शुरू होगी ई-काउंसलिंग प्रक्रिया, MA और डिप्लोमा कोर्स के लिए ऐसे करें आवेदन

IIMC के एमए और पांच स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 8 जून 2025 है. आईआईएमसी के प्रवेश प्रभारी प्रोफेसर (डॉ.) राकेश गोस्वामी ने बताया कि इस वर्ष संस्थान ने जन संचार व पत्रकारिता विषय के अलावा अन्य विषयों के छात्रों को भी प्रवेश के लिए पात्र माना है.

Advertisement
IIMC PG Diploma Counselling IIMC PG Diploma Counselling

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

देश के मीडिया शिक्षण संस्थान भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) में इस वर्ष एमए और पांच स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ई-काउंसलिंग प्रक्रिया 28 मई 2025 से शुरू होगी. जिन छात्रों ने हाल ही में सीयूईटी-पीजी परीक्षा पास की है, वे [https://iimc.admissions.nic.in](https://iimc.admissions.nic.in) वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं.

डेटा साइंस, AI पढ़ने का भी मिलेगा मौका

पंजीकरण शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 1500 रुपये और ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पीएच वर्ग के लिए 1000 रुपये रखा गया है. रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 8 जून 2025 है. IIMC के प्रवेश प्रभारी प्रोफेसर डॉ. राकेश गोस्वामी ने बताया कि इस वर्ष संस्थान ने जन संचार व पत्रकारिता विषय के अलावा अन्य विषयों के छात्रों को भी प्रवेश के लिए पात्र माना है.

Advertisement

खास बात यह है कि ‘एमए न्यू मीडिया कम्युनिकेशन’ नामक नए एमए कार्यक्रम में डाटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा, कंप्यूटर साइंस, सूचना प्रौद्योगिकी और अप्लाइड आर्ट्स जैसे विषयों में सीयूईटी-पीजी स्कोर रखने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं.

इसके अलावा, आईआईएमसी के ढेंकनाल परिसर में शुरू किए गए नए पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम ‘कॉरपोरेट कम्युनिकेशन एवं ब्रांड मैनेजमेंट’ में अर्थशास्त्र और वाणिज्य विषय के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. वहीं, अंग्रेजी पत्रकारिता, हिन्दी पत्रकारिता, विज्ञापन एवं जनसंपर्क तथा रेडियो और टेलीविजन पत्रकारिता जैसे कोर्सेस में केवल जन संचार एवं पत्रकारिता विषय के छात्र आवेदन के लिए पात्र होंगे.

इतनी देनी होगी ट्यूशन फीस

प्रो. राकेश गोस्वामी ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि पंजीकरण फॉर्म भरते समय सभी निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपने पसंदीदा पाठ्यक्रमों और परिसरों की प्राथमिकताओं को सही तरीके से भरें क्योंकि फॉर्म जमा करने के बाद प्राथमिकताओं में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को ₹20,000 अग्रिम ट्यूशन फीस जमा करनी होगी, जबकि शेष फीस तय समय सीमा के अंदर जमा करनी होगी.

Advertisement

उन्होंने यह भी बताया कि एमए कार्यक्रमों के लिए आयु सीमा नहीं है, लेकिन डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए आयु सीमा से जुड़ी जानकारी पंजीकरण से पहले अवश्य पढ़ लें. सभी अभ्यर्थियों को जन्मतिथि सत्यापित करने के लिए उच्च माध्यमिक प्रमाणपत्र और स्नातक की अंतिम अंकतालिका जमा करनी होगी. जो उम्मीदवार स्नातक परीक्षा के अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा में हैं, उन्हें निर्धारित समय के अंदर आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे.

प्रमाण पत्र नहीं है तो क्या करें?

आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी, जो तत्काल जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर पा रहे हैं, वे प्रवेश के समय स्वप्रमाणित घोषणा-पत्र (अंडरटेकिंग) देकर बाद में प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं.

ये है IIMC की आधिकारिक वेबसाइट

इसके साथ ही, ‘एमए इन मीडिया बिजनेस स्टडीज’ और ‘एमए इन स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन’ पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया की घोषणा जल्द की जाएगी. इस संबंध में अपडेट्स के लिए अभ्यर्थियों को आईआईएमसी की आधिकारिक वेबसाइट iimc.gov.in नियमित रूप से देखती रहना चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement