IGNOU December TEE 2020 Date: 6 लाख से अधिक उम्‍मीदवारों के लिए 08 फरवरी से एग्‍जाम शुरू

IGNOU December TEE 2020 Date, Hall Ticket: एक नोटिस के माध्‍यम से यह जानकारी दी गई है कि छात्र बगैर एडमिट कार्ड के भी परीक्षा दे सकेंगे. नोटिस के अनुसार,"परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिया गया है कि वे छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दें, भले ही उनके पास हॉल टिकट न हो. केवल छात्र का नाम उस केंद्र के परीक्षार्थियों की सूची में मौजूद होना चाहिए."

Advertisement
IGNOU 2020 Term End Exam Date, Hall Ticket IGNOU 2020 Term End Exam Date, Hall Ticket

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 05 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST
  • टर्म एंड परीक्षा 08 फरवरी से 13 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी
  • 6,90,668 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया है

IGNOU December TEE 2020 Date, Hall Ticket: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने दिसंबर टर्म-एंड (TEE) परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. जारी डेटशीट के अनुसार, टर्म एंड परीक्षा 08 फरवरी से 13 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी. 6 लाख से अधिक (6,90,668) छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया है. परीक्षा 837 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए 19 विदेशी केंद्र और जेल कैदियों के लिए 104 केंद्र शामिल हैं.

Advertisement

एक नोटिस के माध्‍यम से यह जानकारी दी गई है कि छात्र बगैर एडमिट कार्ड के भी परीक्षा दे सकेंगे. नोटिस के अनुसार,"परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिया गया है कि वे छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दें, भले ही उनके पास हॉल टिकट न हो. केवल छात्र का नाम उस केंद्र के परीक्षार्थियों की सूची में मौजूद होना चाहिए." एग्‍जाम के हॉल टिकट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है.

परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे COVID-19 दिशा-निर्देशों का पालन करें और परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्‍टेंसिंग बनाए रखें. छात्र अपने साथ एग्‍जाम सेंटर पर विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा जारी वैध पहचान पत्र जरूर ले जाएं. छात्रों को मोबाइल फोन, किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करने के लिए प्रतिबंधित किया गया है.

Advertisement

हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement