ICSE 10th-ISC 12th Exam 2021: जानिए कब घोष‍ित होगी एग्‍जाम डेट, CISCE ने बताया

यह घोषणा उन हजारों छात्रों के लिए एक बड़ी राहत है, जो आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 की डेट शीट की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस स्पष्टीकरण के साथ, अब छात्र एक संगठित तरीके से आगामी परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी जारी रख पाएंगे.

Advertisement
प्रतीकात्‍मक फोटो प्रतीकात्‍मक फोटो

aajtak.in

  • नई द‍िल्‍ली,
  • 22 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने घोषणा की है कि ICSE 10वीं और ISC 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा तिथियां आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद होंगी. बोर्ड ने कहा क‍ि जैसे ही चुनाव आयोग ये तारीखें स्‍पष्‍ट करेगा बोर्ड एग्‍जाम की तारीखें निकाल देगा. बोर्ड ने यह भी पुष्टि की कि तारीखों की घोषणा के तुरंत बाद, विस्तृत विषय-वार डेट शीट बोर्ड की ऑफिश‍ियल वेबसाइट cisce.org पर जारी कर दी जाएगी.

Advertisement

यह घोषणा उन हजारों छात्रों के लिए एक बड़ी राहत है, जो आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 की डेट शीट की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस स्पष्टीकरण के साथ, अब छात्र एक संगठित तरीके से आगामी परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी जारी रख पाएंगे.

एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए, CISCE के मुख्य कार्यकारी और सचिव गेरी अराथून ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही CISCE बोर्ड परीक्षा 2021 की डेट शीट बोर्ड द्वारा जारी कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि “जैसे ही चुनाव की तारीखों की घोषणा होगी हम कक्षा X (ICSE) और XII (ISC) बोर्डों के परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा करेंगे. इससे स्‍पष्‍ट है कि‍ चुनाव की घोषणा से एक या दो दिन के भीतर ही डेट क्‍लीयर हो जाएगी. 

बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्र (स्कूल के प्राचार्य) और पर्यवेक्षक परीक्षक के परामर्श से विभिन्न विषयों के लिए प्रैक्‍ट‍िकल एग्‍जाम की तारीखों का निर्धारण किया जाएगा. मौजूदा स्थिति के मद्देनजर, प्रैक्‍ट‍िकल एग्‍जाम आयोजित करने के लिए स्कूलों को लैब कैपिस‍िटी के अनुसार परीक्षार्थियों को छोटे बैचों में विभाजित करने के लिए कहा गया है. परिषद ने आईएससी 2021 के अभ्यर्थियों को प्रैक्टिकल परीक्षाओं और प्रश्न पत्रों की तारीखों के बारे में स्कूलों के प्रमुखों को भी सर्कुलर भेजा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement