इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने IBPS RRB प्रारंभिक परीक्षा 2020 को आज 7 सितंबर, 2020 को स्थगित कर दिया है. RRB PO, Clerk और SO के लिए जो परीक्षा 12 सितंबर और 13 सितंबर, 2020 को आयोजित की जानी थी. किन्हीं अपरिहार्य कारणों से वो आयोजित नहीं की जाएगी. नई तिथियां संस्थान द्वारा ibps.in की आधिकारिक साइट पर जल्द ही जारी की जाएंगी.
आधिकारिक सूचना के अनुसार आगे की हमारी सूचना दिनांक 10.08.2020 को जारी होगी. फिलहाल कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण, 12.09.2020 और 13.09.2020 को सीआरपी-आरआरबी-आईएक्स के तहत ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं होगा. संशोधित तारीखें अधिकृत आईबीपीएस वेबसाइट पर पोस्ट की जाएंगी. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे नियमित रूप से अधिकृत वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं.
आधिकारिक सूचना इस लिंक पर देखें
IBPS ने कहा है कि परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा के तुरंत बाद, एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा. पिछले सप्ताह के अनुसार एडमिट कार्ड इस सप्ताह जारी होने की उम्मीद थी.
ऑफिसर स्केल -1 के लिए प्रीलिम्स, मेन्स परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं, जबकि अधिकारी स्केल II और III के पद के लिएसिंगल लेवल की परीक्षा आयोजित की जाती है. ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए प्रीलिम्स, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू राउंड के आधार पर किया जाता है. इस भर्ती अभियान के जरिये 9638 पदों को भरा जाएगा. बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी और कुल 80 ऑब्शनल सवाल शामिल किए जाएंगे.
बता दें कि इसकी आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई को शुरू हुई थी और 21 जुलाई, 2020 को समाप्त हुई. अधिकारी स्केल और कार्यालय सहायकों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 12 सितंबर, 13, 19, 20 और 26, 2020 को निर्धारित की गई थी जो कि अब पोस्टपोन कर दी गई है.
aajtak.in