यूपीएससी की IAS-IPS परीक्षाओं के इंटरव्यू के सवाल अक्सर चर्चा का विषय बनते रहे हैं. इस बार इस चर्चा का मुद्दा अपने देश के बजाय पड़ोसी मुल्क है. यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है जिसमें एक कैडिडेट से मॉक इंटरव्यू में भारतीय अभिनेत्री कैटरीना को लेकर सवाल पूछा गया. अब इस सवाल और इसके जवाब को लेकर सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
गौरतलब है कि सिविल सेवा परीक्षा के लिए भारत में लाखों उम्मीदवार लिखित परीक्षा देते हैं, लेकिन कुछ ही उम्मीदवार इसके अंतिम चरण इंटरव्यू तक पहुंच पाते हैं. इंटरव्यू में कैंडिडेट्स से उसके द्वारा भरे गए DAF फॉर्म के अनुसार सवाल पूछे जाते हैं. पाकिस्तान में भी सिविल सर्विस परीक्षाओं का कुछ ऐसा ही प्रोसेस है, इसमें भी तीसरे पड़ाव यानी इंटरव्यू के लिए कैंडिडेट से करेंट अफेयर्स, जीके आदि हर विषय की समझ परखी जाती है. इसके अलावा कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो कैंडिडेट को उलझा देते हैं. पाकिस्तान में सिविल सर्विस के लिए मॉक इंटरव्यू का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शख्स से जो सवाल पूछा गया है वो हर किसी को हैरान कर रहा है.
इस इंटरव्यू में इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति कैंडिडेट से अभिनेत्री कैटरीना कैफ को लेकर सवाल करता है, जो अब तेजी से लोगों के बीच शेयर किया जा रहा है. बता दें कि ये मॉक इंटरव्यू वास्तविक इंटरव्यू से पहले कोचिंग संस्थानों की ओर से कराया जाता है. वीडियो में इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति अभ्यर्थी से सबसे पहले उसकी पसंदीदा अभिनेत्री के बारे में पूछता है.
अभ्यर्थी कहता है कि उसे दुर-ए-फिशां सलीम पसंद हैं. वहीं आगे उससे सवाल किया जाता है कि उसे अपनी पसंदीदा हीरोइन में क्या पसंद है. इस पर अभ्यर्थी जवाब देता है कि उसे उसकी आंखें पसंद हैं. आगे भी कई ऐसे सवाल जारी रहते हैं, हालांकि कई लोग इसे महज एंटरटेनमेंट के लिए लिया गया वीडियो बता रहे हैं, वहीं कई इसे मॉक इंटरव्यू के प्रारूप से जोड़ रहे हैं.
परमाणु हमले और कैटरीना कैफ को लेकर पूछा सवाल
इसके बाद वो पूछता है कि उसकी पसंदीदा भारतीय एक्ट्रेस कौन हैं? इस पर वह कैटरीना कैफ का नाम लेता है. इसके बाद इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति ने कहा, 'भारत पाकिस्तान पर परमाणु हमले की प्लानिंग कर रहा है और कैटरीना के पास इसे रोकने की जानकारी है और आपका काम उस जानकारी को पाना है लेकिन जानकारी पाने का एकमात्र तरीका कैटरीना कैफ के साथ रिश्ते में जाना है. क्या आप करेंगे?' कैंडिडेट जवाब देता है कि मैं देश के लिए करूंगा. इसके बाद सामने वाला पूछता है कि अगर अब कैटरीना की जगह अफगानिस्तान का पुरुष है तो क्या आप राजी होंगे. इस पर अभ्यर्थी ने कहा कि कैसा रिश्ता. जाहिर है रिश्ता एक बातचीत और दोस्ती का भी हो सकता है, लेकिन अभ्यर्थी के जवाब से पैनल संतुष्ट नहीं नजर आता.
aajtak.in