How to become a teacher in Dubai: अगर आप योग्य हैं, अच्छा एक्सपीरियंस और स्किल्स है, तो आप दुबई में टीचर की नौकरी पाना बेस्ट और सम्मानजनक करियर ऑप्शन हो सकता है. दुबई में टीचर बनने के लिए आपको कुछ विशेष शैक्षणिक योग्यताओं, प्रमाणपत्रों और प्रक्रियाओं का पालन करना होता है. यहां शिक्षक बनने की प्रक्रिया, योग्यता, चयन प्रक्रिया और सैलरी के बारे में जानकारी दी गई है.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के एक सरकारी पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार, यूएई में टीचर बनने के लिए, आवेदक के पास स्नातक (Bachelor's Degree) की डिग्री या संबंधित क्षेत्र में 4 वर्षीय विश्वविद्यालय की डिग्री या उससे अधिक की न्यूनतम योग्यता होनी चाहिए. यह नियम यूएई में सार्वजनिक/सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों पर भी लागू होता है.
शिक्षा क्षेत्र से संबंधित एक परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसे पास करना अनिवार्य है. उदाहरण के लिए टीईएसओएल (Teaching English to Speakers of Other Languages या TESOL) या टीईएफएल (Teaching English as a Foreign Language या TEFL) या पीजीसीई (Postgraduate Certificate in Education या PGCE).
जरूरी क्लीयरेंस
इसके अलावा क्रिमिनल क्लीयरेंस रिकॉर्ड, यूएई से एक मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट, ओरिजनल एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स, अगर टीचर ने यूएई के बाहर किसी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की है तो अटेस्टेड सर्टिफिकेट्स; सर्टिफिकेट्स को विदेश मामलों और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय और यूएई में देश के दूतावास द्वारा अटेस्टेड किया जाना चाहिए.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
आवेदन (Application): स्कूल या शैक्षणिक संस्थान की वेबसाइट पर आवेदन करें. अंतरराष्ट्रीय भर्ती एजेंसियां भी दुबई में टीचर्स की भर्ती करती हैं.
प्रमाणपत्र सत्यापन (Document Verification): आपकी डिग्री और सर्टिफिकेट को UAE Government से अटेस्ट (Attestation) करवाना होगा.
परीक्षा और इंटरव्यू (Exam & Interview): स्कूल लिखित परीक्षा, डेमो क्लास और इंटरव्यू के आधार पर चयन करते हैं.
सर्टिफिकेट और लाइसेंस
यूएई में शिक्षक बनने के लिए शिक्षा पेशेवर लाइसेंस (Education Professional Licence) अनिवार्य है. यह लाइसेंस शिक्षक को कानूनी रूप से काम करने की परमिशन देता है. लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया भी समझ लीजिए-
परीक्षा पास करना: टीचिंग लाइसेंस टेस्ट (Emirates Standardized Test for Teachers - EST) पास करना होगा. लाइसेंस मिलने के बाद ही आप शिक्षक के रूप में काम कर सकते हैं.
असफल होने पर ट्रेनिंग: अगर आप कोई उम्मीदवार परीक्षा पास नहीं करता है, तो उसके लिए स्पेशल ट्रेनिंग कोर्स का आयोजन किया जाता है. ये कोर्स उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर बनाए जाते हैं, ताकि वह अगले प्रयास में परीक्षा पास कर सके.
री-एग्जाम से पहले करना होगा कोर्स: परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवार को 3 मौके दिए जाते हैं. अगर तीन बार प्रयास करने के बाद भी उम्मीदवार असफल रहता है, तो वह 6 महीने के बाद री-एग्जाम दे सकता है. इस बीच, उम्मीदवार ट्रेनिंग प्रोग्राम्स का लाभ उठाकर अपनी तैयारी को मजबूत कर सकता है.
लाइसेंस क्यों जरूरी है?
यह लाइसेंस यह सुनिश्चित करता है कि शिक्षकों के पास सही योग्यता और कौशल है, ताकि वे यूएई में बेहतर शिक्षा दे सकें. दुबई में शिक्षक बनने के लिए UAE Ministry of Education से मान्यता प्राप्त टीचिंग लाइसेंस या सर्टिफिकेट होना चाहिए.
सैलरी (Salary)
दुबई में शिक्षकों की सैलरी अनुभव, स्कूल के स्तर और प्रकार (इंटरनेशनल या लोकल) पर निर्भर करती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, दुबई में एक टीचर को इतनी सैलरी मिलती है-
प्राइमरी टीचर्स: AED 6,000 (करीब 1 लाख 40 हजार रुपये) - AED 12,000 (करीब 2 लाख 80 हजार रुपये) प्रति माह.
सेकेंडरी टीचर्स: AED 8,000 (करीब 1 लाख 86 हजार रुपये) - AED 15,000 (करीब 3 लाख 50 हजार रुपये) प्रति माह.
इंटरनेशनल स्कूल्स (IB/CBSE): AED 10,000 (करीब 2 लाख 33 हजार रुपये) - AED 25,000 (करीब 6 लाख रुपये) प्रति माह.
रिपोर्ट्स के अनुसार, सैलरी के अलावा शिक्षकों को रहने की सुविधा (Accommodation), हेल्थ इंश्योरेंस, वार्षिक हवाई यात्रा टिकट और कर मुक्त आय आदि का लाभ भी मिलता है.
बता दें कि अबू धाबी के शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की आवेदन प्रक्रिया और उनकी नियुक्ति को सुचारू बनाने के लिए विशेष सार्वजनिक सेवा केंद्र बनाए हैं. ये केंद्र अबू धाबी में पंजीकृत स्कूलों के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को संभालते हैं. हां, अगर आप किसी प्राइवेट स्कूल में आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको स्कूल प्रशासन से ही संपर्क करना होगा. इसके बाद स्कूल आपके जरूरी डॉक्यूमेंट्स टेस्ट और फाइनल अप्रूवल के लिए उत्तरी अमीरात में शिक्षा मंत्रालय या दुबई में केएचडीए को भेजेगा.
aajtak.in