भारत में BBC पर लगे बैन, हिंदू सेना संगठन ने केंद्र सरकार को लिखी चिट्ठी

BBC Documentary Controversy: बीबीसी डॉक्यूमेंट्री विवाद के बीच, हिंदू सेना ने देश के गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को पत्र लिखकर भारत में बीबीसी बैन लगाने की मांग की है.

Advertisement
BBC Documentary (सांकेतिक तस्वीर- फोटो सोर्स- Reuters) BBC Documentary (सांकेतिक तस्वीर- फोटो सोर्स- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

BBC Documentary Controversy: पीएम मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर विवाद बढ़ता जा रहा है. SFI विंग के छात्र डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग चाहते हैं लेकिन ABVP विंग के छात्र इसका विरोध कर रहे हैं. जेएनयू, जामिया, दिल्ली यूनिवर्सिटी समेत देश के अलग-अलग राज्यों में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के मामले में दोनों विंग के छात्र आमने-सामने हैं. इस बीच हिंदू सेना ने भारत में बीबीसी पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग की है.

Advertisement

हिंदू सेना की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने देश के गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को पत्र लिखा है और केंद्र सरकार से भारत में बीबीसी पर बैन लगाने की मांग की है.

क्यों छिड़ा विवाद?
दरअसल, पीएम मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर देशभर में हंगामा हो रहा है. मंगलवार को जेएनयू छात्रसंघ ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रखी थी. जेएनयू छात्रसंघ ने दावा किया था कि प्रशासन ने इस दौरान बिजली सप्लाई बंद कर दी थी, साथ ही इंटरनेट भी बंद कर दिया गया था. जेएनयू छात्रसंघ का आरोप था कि जब छात्र मोबाइल पर डॉक्यूमेंट्री देख रहे थे, इस दौरान ABVP के कार्यकर्ताओं ने पथराव कर दिया.

इसके बाद जामिया मिलिया इस्लामिया में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगाने के बाद छात्र व‍िरोध कर रहे थे जिन्‍हें दिल्‍ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. विवाद बढ़ता देख जामिया की वाइस चांसलर नजमा अख्तर ने कैंपस में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रोक दी थी. दिल्ली के बाद पंजाब, कोलकाता, केरल समेत कई राज्यों में विश्वविद्यालयों में डॉक्यूमेंट्री पर जमकर हंगामा हुआ.

Advertisement

बीबीसी के बारे में जानें
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कंपनी लिमिटेड की स्थापना 1922 में एक प्राइवेट कॉरपोरेशन के रूप में हुई थी. ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी), ब्रिटेन में पब्लिकली फाइनेंस्ड ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम है जो रॉयल चार्टर के तहत काम कर रही है. ब्रिटेन में इसकी शुरुआत से लेकर 1954 तक टेलीविजन पर और 1972 तक रेडियो पर इसका एक छत्र राज था. बीबीसी का हेड ऑफिस लंदन के वेस्टमिंस्टर में है.

बीबीसी वर्ल्ड सर्विस रेडियो ब्रॉडकास्टिंग साल 1932 में एम्पायर सर्विस के रूप में शुरू हुआ था. 21वीं सदी की शुरुआत तक दुनिया भर में लगभग 120 मिलियन लोगों के लिए 40 से अधिक भाषाओं में सेवा का प्रसारण हुआ. वर्ल्ड सर्विस टेलीविजन ने 1991 में प्रसारण शुरू किया और 1997 में 24 घंटे के समाचार चैनल, बीबीसी न्यूज 24 का शुरू हुआ.बता दें कि

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement