GUJCET Exam 2023 Date Declared: गुजरात सेकन्ड्री एन्ड हायर सेकन्ड्री शिक्षा बोर्ड के जरिए आयोजित होने वाली गुजकेट (GUJCET) की तारीख की घोषणा कर दी गई है. यह परीक्षा तीन अप्रैल 2023 को आयोजित होगी. बता दें कि 2वी साइंस स्ट्रीम के बाद इंजीनियरिंग और फार्मेसी के डिग्री व डिप्लोमा कोर्सेज के लिए यह परीक्षा आयोजित होती है.
गुजरात सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री शिक्षा बोर्ड के जरिए 12वीं साइंस के छात्रों के लिए होने वाली गुजरात कॉमन एन्ट्रेंस टेस्ट की तारीख की घोषणा कर दी गई. 12वी साइंस पास करने वाले छात्रों के लिए इंजीनियरिंग डिग्री और डिप्लोमा इन फार्मसी समेत सायन्स स्ट्रीम के अन्य कोर्सेज में एडमिशन के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है. ये सभी छात्रों के लिए अनिवार्य होती है. गुजरात में इस साल ये इम्तिहान 3 अप्रिल 2023 को सोमवार को आयोजित होगा.
GujCET 2023 के इम्तिहान 3 अप्रैल सोमवार को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे के बीच अलग-अलग जिला परीक्षा केन्द्रों पर लिए जाएंगे. इसमें NCERT के 12वी कक्षा के साइंस स्ट्रीम के बोर्ड के सिलेबस के अनुसार सवाल पूछे जाएंगे.
GujCET 2023 की परीक्षा MCQ बेस्ड सवाल रहेंगे. जिसमें फिजिक्स और केमेस्ट्री की परीक्षा 40-40 मार्क्स की होगी. इसके लिए 120 मिनिट का वक्त दिया जाएगा, जबकि बायोलॉजी के 40 मार्क्स की परीक्षा के लिए 60 मिनिट का वक्त दिया जाएगा. गणित के 40 मार्क्स की परीक्षा के लिए 60 मिनिट का वक्त दिया जाएगा. ये इम्तिहान गुजराती, अंग्रेजी और हिन्दी तीनों माध्यम में आयोजित होगी.
गोपी घांघर