Board Exams 2025: इस राज्य ने जारी किया 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइमटेबल, जानें कब शुरू होंगे एग्जाम

गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएंगी. 12वीं साइंस की प्रैक्टिकल परीक्षा 6 फरवरी को होगी. विस्तृत कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट www.gseb.org पर उपलब्ध है.

Advertisement
Gujarat Board Exams 2025 Gujarat Board Exams 2025

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 16 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

Gujarat Board Exams 2025: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीख समेत परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. गुजरात बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी और मार्च के महीने में आयोजित की जाएंगी. परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च तक चलेंगी.

गुजरात बोर्ड परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.gseb.org पर उपलब्ध है. उल्लेखनीय है कि पहले गुजरात बोर्ड की परीक्षाएं मार्च के दूसरे सप्ताह में शुरू होती थीं, लेकिन इस बार परीक्षाएं लगभग दो सप्ताह पहले, फरवरी में ही शुरू होंगी. इसका मतलब है कि इस बार 10वीं और 12वीं के परिणाम भी अप्रैल के अंत तक घोषित किए जाने की संभावना है.

Advertisement

10वीं बोर्ड परीक्षा:
गुजरात बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा 27 फरवरी, गुरुवार से शुरू होगी और 10 मार्च तक चलेंगी. 10वीं कक्षा के सामान्य विषयों के अलावा वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं भी होंगी. सभी विषयों के प्रश्नपत्र 80 अंकों के होंगे. परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक निर्धारित किया गया है.

12वीं साइंस परीक्षा:
गुजरात बोर्ड की 12वीं कक्षा (साइंस स्ट्रीम) की परीक्षा भी 27 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेंगी. इसमें परीक्षा दो हिस्सों में होगी. पहले हिस्से में ओएमआर आधारित प्रश्नपत्र होंगे, जो 50 अंकों के होंगे, और इसके लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा. 12वीं साइंस के छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा 6 फरवरी को आयोजित की जाएंगी. प्रैक्टिकल के अंक स्कूलों द्वारा 21 फरवरी तक ऑनलाइन भेजने होंगे.

12वीं कॉमर्स और आर्ट्स परीक्षा:
12वीं कक्षा (कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम) की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च तक चलेंगी.  इसमें परीक्षा का आयोजन सुबह और शाम की अलग-अलग शिफ्टों में किया जाएगा, जो विषयों के अनुसार निर्धारित होंगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement