Gujarat School Calendar 2025-26: गुजरात के स्कूलों में 21 दिन रहेगी दिवाली की छुट्टी, 9 जून से खुलेगें स्कूल, जारी हुआ पूरे साल का कैलेंडर

गुजरात के स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के दौरान कुल 249 दिन का शैक्षणिक सत्र रहेगा, जिसमें से 240 दिन नॉर्मल क्लासेस लगेंगी. इसमें 9 दिन की स्थानीय छुट्टियां भी शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, 21 दिन की दिवाली छुट्टी, 35 दिन की गर्मी की छुट्टी, 15 दिनों की त्योहारों की छुट्टियां, और 9 दिन की स्थानीय छुट्टियां मिलाकर कुल 80 दिन की छुट्टियां रहेंगी.

Advertisement
Gujarat Board calendar for the academic year 2025 2026 released Gujarat Board calendar for the academic year 2025 2026 released

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

Gujarat Board Calender 2025-2026: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक बोर्ड द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2025-26 का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. नया शैक्षणिक सत्र 9 जून 2025 से शुरू होगा. अगले साल दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा 26 फरवरी 2026 से शुरू होगी. कैलेंडर के अनुसार, पहले शैक्षणिक सत्र में 105 दिन और दूसरे शैक्षणिक सत्र में 144 दिन कार्यदिवस के रूप में निर्धारित किए गए हैं.

Advertisement

16 अक्टूबर से 5 नवंबर तक रहेंगी दिवाली की छुट्टियां

गुजरात बोर्ड द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, 9 जून से 15 अक्टूबर 2025 तक 105 दिन का पहला शैक्षणिक सत्र रहेगा. इसके बाद, 16 अक्टूबर से 5 नवंबर 2025 तक 21 दिन की दिवाली छुट्टियां होंगी. 6 नवंबर 2025 से 3 मई 2026 तक 144 दिन का दूसरा शैक्षणिक सत्र चलेगा. इसके बाद, 4 मई से 7 जून तक 35 दिन की गर्मी की छुट्टियां रहेंगी. शैक्षणिक वर्ष 2026-27 की शुरुआत 8 जून 2026 से होगी.

35 दिन की होंगी गर्मियों की छुट्टियां

शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के दौरान कुल 249 दिन का शैक्षणिक सत्र रहेगा, जिसमें से 240 दिन नॉर्मल क्लासेस लगेंगी. इसमें 9 दिन की स्थानीय छुट्टियां भी शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, 21 दिन की दिवाली छुट्टी, 35 दिन की गर्मी की छुट्टी, 15 दिनों की त्योहारों की छुट्टियां, और 9 दिन की स्थानीय छुट्टियां मिलाकर कुल 80 दिन की छुट्टियां रहेंगी.

Advertisement

शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के दौरान गुजरात बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं का विवरण इस प्रकार है:

  • दसवीं और बारहवीं बोर्ड की पूरक परीक्षा 16 जून से 26 जून 2025 तक आयोजित होगी.
  • नौवीं से बारहवीं तक की पहली परीक्षा 11 सितंबर से 20 सितंबर 2025 तक आयोजित होगी.
  • दूसरी परीक्षा 16 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक होगी.
  • बारहवीं बोर्ड साइंस की प्रैक्टिकल परीक्षा 5 फरवरी 2026 से 13 फरवरी 2026 के बीच आयोजित होगी.
  • दसवीं और बारहवीं बोर्ड की मुख्य परीक्षा 26 फरवरी 2026 से 16 मार्च 2026 तक होगी.
  • इसके बाद, स्कूलों में अंतिम परीक्षा 9 अप्रैल 2026 से शुरू होकर 20 अप्रैल 2026 तक समाप्त होगी.
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement