गुजरात: गलत तरीके से डिग्री लेकर बने थे फायर विभाग में अधिकारी, 2 साल चली जांच के बाद नौकरी से निकाला

अहमदाबाद फायर विभाग के नौ अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ फर्जी स्पॉन्सरशिप के जरिए नागपुर की फायर सर्विस कॉलेज में एडमिशन लेकर डिग्री सर्टिफिकेट हासिल करने की शिकायत मिली थी. अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने दो साल पहले विजिलंस इसकी जांच सौंपी थी.

Advertisement
अहमदाबाद नगर निगम अहमदाबाद नगर निगम

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 24 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने 9 फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी-कर्मचारियों को नौकरी से टर्मिनेट कर दिया है. नागपुर की नेशनल फायर सर्विस कॉलेज में फर्जी स्पॉन्सरशिप के जरिए डिग्री लेने के मामले में दोषी पाए जाने पर एक साथ 9 फायर के अधिकारी और कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला लिया गया है.

अहमदाबाद फायर विभाग के नौ अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ फर्जी स्पॉन्सरशिप के जरिए नागपुर की फायर सर्विस कॉलेज में एडमिशन लेकर डिग्री सर्टिफिकेट हासिल करने की शिकायत मिली थी. अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने दो साल पहले विजिलंस इसकी जांच सौंपी थी.

Advertisement

विजिलंस रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा निकाले गए सभी 9 फायर के अधिकारी और कर्मचारियों के मामले में जारी पत्र में कहा गया है कि निकाले गए सभी 9 फायर के अधिकारी और कर्मी लंबे समय से प्रोबेशन पर थे. इन सभी ने फर्जी स्पॉन्सरशिप के जरिए नागपुर की नेशनल फायर सर्विस कॉलेज में से डिग्री हासिल की थी. जिनमें तीन डिविजनल फायर ऑफिसर कैजान दस्तूर, इनायत हुसैन शेख, ओम जाडेजा समेत आसिफ शेख, अनिरुद्धसिंह गढ़वी, मेहूल गढ़वी, अभिजीत गढ़वी, सुधीर गढ़वी, शुभम खड़िया शामिल हैं. सभी के खिलाफ विजिलंस जांच के आदेश दिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद सभी को नोटिस भेजा गया था.

AMC कमिश्नर ने एक सप्ता में मांगा था जवाब

दो साल बाद विजिलंस जांच की रिपोर्ट आने पर अहमदाबाद म्युनिसिपल कमीशनर की तरफ़ से सभी निकाले गए नौ अधिकारी और कर्मचारियों को क्यों न निकाला जाए का जवाब देने के लिए एक सप्ताह का वक्त दिया गया था. एक सप्ताह के बाद किसी भी फायर के अधिकारी या कर्मचारी की तरफ से तर्क संगत स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर सभी को टर्मिनेट किया गया है.

Advertisement

सभी अधिकारियों की डिग्री जांचने की मांग

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में विरोधपक्ष के नेता शहेजाद ख़ान पठान ने फायर के निकाले गए सभी 9 अधिकारी और कर्मचारियों के मामले में कहा है कि फायर में मौजूद सभी फायर के अधिकारियों की डिग्री की जांच होनी चाहिए. साथ ही नौकरी से निकाले गए सभी 9 अधिकारी और कर्मचारियों से अब तक उन्होंने हासिल की हुई सैलरी समेत सरकारी आर्थिक लाभ की वसूली की मांग की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement