Goa Board Term 1 Exam 2022 Datesheet: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन, GSBSHSE ने Goa Board Term 1 Exam 2022 के लिए एग्जाम डेट्स की घोषणा कर दी है. वे सभी उम्मीदवार जो इस वर्ष गोवा बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड कर लें. एग्जाम डेट्स कक्षा 10 (SSC) और कक्षा 12 (SSC) दोनो के लिए जारी की गई हैं. कैंडिडेट gbshse.gov.in पर विजिट कर डेट्स चेक करें.
Goa Board Class 12 Term 1 Exam 2022:
GBSHSE द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार, आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के लिए गोवा बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा 12 दिसंबर से शुरू होंगी. सभी विषयों की टर्म 1 परीक्षाएं 11 जनवरी, 2022 तक जारी रहेगी.
डेटशीट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
Goa Board Class 10 Term 1 Exam 2022:
गोवा बोर्ड कक्षा 10 की नियमित, पूर्व-व्यावसायिक, NSQF, CWSN की परीक्षा 01 दिसंबर 2021 से 12 जनवरी 2022 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह 10.30 बजे की शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.
डेटशीट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
इस साल, गोवा बोर्ड ने Covid-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. छात्रों को OMR शीट भरने का सही तरीका सिखाने के लिए बोर्ड ने OMR शीट का नमूना और इसे भरने का सही तरीका भी जारी किया है. सही उत्तर को चिह्नित करने के लिए, छात्रों को एक काले या नीले बॉलपॉइंट पेन का उपयोग करके सही विकल्प को दर्शाने वाले सर्कल को काला करना होगा.
ये भी पढ़ें-
aajtak.in