रेजिडेंशियल स्‍कूल में हुआ कुछ ऐसा, 10वीं की पांच छात्राओं ने पी लिया फिनॉल

ज्योतिराव फुले आवासीय स्‍कूल की एक छात्रा का एक लड़के से प्रेम प्रसंग था. उसका जन्मदिन मनाने के लिए शनिवार की रात लड़कियों ने लड़के को हॉस्टल में बुलाया, जो चार दीवारी फांद कर हॉस्टल में घुस गया. उसे चौकीदार ने पकड़ लिया जिसके बाद मामला बढ़ गया.

Advertisement
Girls Consumed Phenol Girls Consumed Phenol

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

तेलंगाना के अरीपल्ले जिले के सरकारी (BC) रेजिडेंशियल स्‍कूल की कक्षा 10वीं की पांच छात्राओं ने फिनॉल पीकर आत्‍महत्‍या करने का प्रयास किया. छात्राओं को हॉस्‍टल में एक लड़के को बुलाकर उसका जन्‍मदिन मनाते हुए पकड़ लिया गया, जिसके बाद रविवार तड़के छात्राओं ने फिनॉल पी लिया. छात्राओं को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

पुलिस के मुताबिक, ज्योतिराव फुले आवासीय स्‍कूल की एक छात्रा का एक लड़के से प्रेम प्रसंग था. उसका जन्मदिन मनाने के लिए शनिवार की रात लड़कियों ने लड़के को हॉस्टल में बुलाया, जो चारदीवारी फांद कर हॉस्टल में घुस गया. चौकीदार ने लड़के को अंदर जाते देखा तो कर्मचारियों को सतर्क किया और लड़के से पूछा कि वह यहां क्या कर रहा है?

Advertisement

स्टाफ की चेतावनी के बाद सभी लड़कियां अपने-अपने कमरे में चली गईं, लेकिन एक लड़की वहां छिपी हुई थी जहां केक रखा हुआ था. बाद में वार्डन ने लड़की से पूछताछ की और स्थिति के बारे में जाना और छात्र के माता-पिता को सूचित किया.

अगले दिन छात्रा के माता-पिता प्रिंसिपल से मिलने आए और इन पांच छात्राओं को प्रिसिंपल ऑफिस बुलाया गया. घबराकर छात्राओं ने फिनॉल पी लिया. अभी तक कोई शिकायत नहीं होने पर मामला दर्ज नहीं किया गया है. लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

(अरीपल्‍ले से अब्‍दुल बशीर की रिपोर्ट)

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement