DU का एकेडमिक कैलेंडर जारी, 28 अगस्त से शुरू होंगी क्लासेज, इन तारीखों में होंगे एग्जाम

जो भी स्टूडेंट्स इस एकेडमिक सेशन के लिए शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर पूरा शैक्षणिक प्रोग्राम देख सकते हैं. शीतकालीन अवकाश 25-26 जनवरी तक दो दिन का होगा. डीयू के छात्र सोमवार 27 जनवरी से अपना दूसरा सेमेस्टर शुरू करेंगे.

Advertisement
डीयू में 2024 में प्रवेश डीयू में 2024 में प्रवेश

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली,
  • 05 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने एकेडमिक सेशन 2024-2025 के लिए अंडर ग्रेजुएट फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है. यूजी कोर्सेज के सेमेस्टर 1 की कक्षाएं गुरुवार 29 अगस्त से शुरू होंगी. फर्स्ट इयर छात्रों के लिए 6 जनवरी से थ्योरी एग्जाम्स और सेमेस्टर परीक्षा आयोजित होने के बाद शीतकालीन अवकाश दिया जाएगा.

जो भी स्टूडेंट्स इस एकेडमिक सेशन के लिए शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर पूरा शैक्षणिक प्रोग्राम देख सकते हैं. शीतकालीन अवकाश 25-26 जनवरी तक दो दिन का होगा. डीयू के छात्र सोमवार 27 जनवरी से अपना दूसरा सेमेस्टर शुरू करेंगे और 9 मार्च से 16 मार्च तक एक सप्ताह का म‍िड सेमेस्टर अवकाश लेंगे. दूसरे सेमेस्टर के छात्रों के लिए अंतिम अवधि की थ्योरी परीक्षा 7 जून से आयोजित की जाएगी.

Advertisement

सेमेस्टर 1 
सेमेस्टर 1 की कक्षाएं 29 अगस्त, 2024 से शुरू. 
मिड सेमेस्टर ब्रेक 27 अक्टूबर से शुरू होकर 3 नवंबर, 2024 को खत्म होगा.
मिड सेमेस्टर ब्रेक के बाद कक्षाएं 4 नवंबर, 2024 को शुरू होंगी.
सेमेस्टर 1 की कक्षाएं 24 दिसंबर को खत्म हो जाएंगी.
सेमेस्टर 1 के एग्जाम 6 जनवरी 2025 से शुरू होंगे. 
व‍िंटर वैकेशंस 25 जनवरी से लेकर 26 जनवरी, 2025 तक होंगे. 

सेमेस्टर 2 
सेमेस्टर-2 की कक्षाएं 27 जनवरी, 2025 से शुरू होंगी.
मिड सेमेस्टर ब्रेक 9 मार्च से 16 मार्च तक होगा. 
मिड सेमेस्टर ब्रेक के बाद कक्षाएं 17 मार्च, 2025 को शुरू होंगी.
सेमेस्टर 2 की कक्षाएं 25 मई,2025 को खत्म हो जाएंगी.
सेमेस्टर 2 की परीक्षाएं 7 जून, 2025 से शुरू होंगी.
गर्मियों की छुट्टियां 29 जून से लेकर 20 जुलाई, 2025 तक होंगी. 

Advertisement

दिल्ली यूनिवर्सिटी का एकैडमिक कैलेंडर ऐसे देखें
सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं. 
होम पेज पर दिए गए लिंक ‘एकैडमिक कैलेंडर शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन’ पर क्लिक करें. 
अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे, वहां आपको ऊपर बताए गए लिंक पर क्लिक करना होगा.
आपकी स्क्रीन पर एकेडमिक कैलेंडर खुल जाएगा जिसे डाउनलोड कर लें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement