सब्जी बेचने वाली का बेटा बना CA, पहला तोहफा देख रो पड़ी मां, ये वीडियो कर देगा भावुक

मां डोंबिवली के गांधीनगर इलाके में सब्जी बेचकर अपने परिवार का पेट पाल रही है. वो पिछले 25 साल से यहीं पर सब्जियां बेच रही हैं, उनके पास सब्जी का व्यवसाय शुरू करने के लिए पैसे भी नहीं थे, उस समय उन्होंने दो सौ रुपये उधार लेकर व्यवसाय शुरू किया था. योगेश ने आज कड़ी मेहनत करके सीए बनकर मां का मान बढ़ा दिया है.

Advertisement
सब्जी विक्रेता ने अपने बेटे को पढ़ा लिखाकर सीए बनाया सब्जी विक्रेता ने अपने बेटे को पढ़ा लिखाकर सीए बनाया

मिथिलेश गुप्ता

  • मुंबई,
  • 15 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

महाराष्ट्र के डोंबिवली में एक महिला सब्जी विक्रेता ने अपने बेटे को पढ़ा लिखाकर सीए बनाया. सीए बनने के बाद मां के गले लगने और मां की आंखों से निकले खुशी के आंसुओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद योगेश को बधाइयों का तांता लग गया है और जहां योगेश की मां सब्जी बेचती हैं वहां भी बड़ी संख्या में नागरिक उन्हें बधाई देने के लिए उमड़ रहे हैं. इस संबंध में सार्वजनिक मंत्री रवींद्र चव्हाण ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है और राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने भी इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

योगेश ठोंबरे डोंबिवली के पास खोनी गांव में अपनी मां नीरा ठोंबरे के साथ रहता हैं. मां  डोंबिवली के गांधीनगर इलाके में सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करती है. वो पिछले 25 साल से यहीं पर सब्जियां बेच रही हैं, उनके पास सब्जी का व्यवसाय शुरू करने के लिए पैसे भी नहीं थे, उस समय उन्होंने दो सौ रुपये उधार लेकर व्यवसाय शुरू किया था. योगेश ने आज कड़ी मेहनत करके परीक्षा पास की है.

दृढ़ निश्चय, मेहनत और कुछ कर गुजरने के जज्बे के दम पर योगेश ने भी अपनी मां की मेहनत को सार्थक कर दिखाया है. योगेश ने सोमवार को सीए बनने के बाद पहले तोहफे के तौर पर अपनी मां को साड़ी गिफ्ट की है. यह सब दृश्य देखकर आसपास के नागरिकों की भी आंखें नम हो गईं.

Advertisement

यह सुनकर कि योगेश ने सीए की परीक्षा पास कर ली है, मां नीरा की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. घर की स्थिति विकट होने पर भी नीरा ने अपने परिवार और घर की देखभाल करते हुए अकेले ही सब्जी का व्यवसाय किया. पति की मृत्यु के बाद पूरे परिवार की ज़िम्मेदारी उन पर थी, लेकिन उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी.

योगेश ने कहा कि मैंने सीए बनने का फैसला लिया था. उसी के अनुरूप योजना बनाई और पढ़ाई की. मैं रिजल्ट का इंतजार कर रहा था लेकिन रिजल्ट आया तो मेरी खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई. जब मैं यह सुखद खबर अपनी मां को बताने गया तो वह हमेशा की तरह सब्जियां बेच रही थीं, उन्होंने मुझे गले लगा लिया और यह सुनहरा पल मेरे दोस्तों ने मोबाइल में कैद कर लिया. मुझे नहीं पता था कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन लोगो के फ़ोन आना शुरू हो गए. कई बड़े नेताओं ने ट्वीट किया उसके बाद मुझे समझ आया कि मैंने मां के सहयोग से कुछ बड़ा हासिल किया है.

मराठी माध्यम से पढ़ाई करने वाला आगरी समुदाय का एक लड़का आज अंग्रेजी के बिना सीए बन गया, योगेश और उनकी मां ने समाज के सामने एक अलग रोल मॉडल तैयार किया है और सब्जी की दुकान पर मांं नीरा ठोंबरे और योगेश ठोंबरे को लोग बधाईया देने के लिए बड़ी संख्या मे आ रहे है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement