डीयू में अगले साल एंट्रेंस एग्जाम के जरिए मिलेगा प्रवेश, ये होगा एग्जाम का पैटर्न

Delhi University admission: इस परीक्षा में भाग लेने के लिए लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही इस एग्जाम में कैंडिडेट ने कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों. वे उम्मीदवार भी इस एग्जाम में भाग ले सकेंगे जो बोर्ड एग्जाम दे रहे हैं.

Advertisement
du admission 2022 du admission 2022

मिलन शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST
  • अगले साल से होगा एंट्रेंस एग्जाम
  • 50 प्रतिशत अंक वाले कैंडिडेट कर सकेंगे अप्लाई

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में एडमिशन की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अगले साल दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश में अब एंट्रेंस एग्जाम के जरिए किया जाएगा. इसकी जानकारी डीयू के वीसी प्रोफेसर योगेश सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन एकेडमिक ईयर 2022-23 के लिए किया जाएगा. उन्होंने इस परीक्षा के पैटर्न के बारे में भी बताया कि इस एग्जाम में कैंडिडेट को एप्टीट्यूड टेस्ट और सब्जेक्ट बेस टेस्ट देना होगा.

Advertisement

वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय इस एग्जाम को साल में दो बार करने की कोशिश करेगा. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही इस एग्जाम में कैंडिडेट ने कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों. वे उम्मीदवार भी इस एग्जाम में भाग ले सकेंगे जो बोर्ड एग्जाम दे रहे हैं.

दिल्ली विश्वविद्यालय सभी बोर्ड के छात्रों को समान अवसर देगा. इससे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय में मेरिट के आधार पर छात्रों के प्रवेश होते थे. इस साल की शुरुआत में डीयू के सात कॉलेजों में 11 से अधिक पाठ्यक्रमों के लिए कट-ऑफ 100 प्रतिशत तक रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement