दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस बार कैसे होगा एडमिशन? इतनी तक जा सकती है CUET कट-ऑफ, यहां देखें पूरा प्रोसेस

DU Admission 2025: DU में एडमिशन के दौरान कैंडिडेट्स को CUET UG स्कोरकार्ड, कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो), पासपोर्ट साइज, फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड आदि) जमा करने होंगे. आइए जानते हैं CUET के जरिए एडमिशन का पूरा प्रोसेस क्या है.

Advertisement
The image shows a podium with 'Students Only' written on it, and students are also visible The image shows a podium with 'Students Only' written on it, and students are also visible

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

Delhi University Admission Through CUET: दिल्ली विश्वविद्यालय ने 8 जुलाई को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS-UG) के तहत शैक्षणिक वर्ष 2025 के लिए ग्रेजुएशन में एडमिशन प्रोसेस की शुरुआत कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने प्रक्रिया का पहला चरण पूरा कर लिया है, उन्हें अपने पसंदीदा कार्यक्रमों और कॉलेजों का चयन करने के लिए ugadmission.uod.ac.in पर लॉग इन करना होगा. आइए जानते हैं दिल्ली यूनिवर्सिटी में सीयूईटी के जरिए एडमिशन का पूरा प्रोसेस क्या है.

Advertisement

इन 4 स्टेप्स में पूरा होगा दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन

रजिस्ट्रेशन: CUET रिजल्ट आने के बाद छात्रों को DU की वेबसाइट पर जाकर CSAS पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा. 
चॉइस फिलिंग: छात्रों को कौन-से कोर्स और कॉलेज में एडमिशन लेना है, यह बताना होगा. 
सीट अलॉटमेंट: CUET अंकों और कटऑफ के आधार पर सीट आवंटित की जाएंगी.
फीस भुगतान और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: सीट स्वीकार करने के लिए छात्र को फीस जमा करनी होगी.

एडमिशन के लिए चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट्स:

DU में एडमिशन के दौरान कैंडिडेट्स को CUET UG स्कोरकार्ड, कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो), पासपोर्ट साइज, फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड आदि) जमा करने होंगे.

DU Colleges Expected Cut-Off:

DU Colleges Expected Cut-Off
DU Colleges Expected Cut-Off
DU Colleges Expected Cut-Off

सबसे पहले यहां अप्लाई करें

जिन कैंडिडेट्स ने CUET दिया है उन्हें दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सबसे पहले CSAS (Common Seat Allocation System) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना. यह पोर्टल दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर मिलेगा. यहां आपसे बेसिक डिटेल्स जैसे नाम, ईमेल, रोल नंबर और CUET स्कोर मांगे जाएंगे. यह पोर्टल 14 जुलाई रात 11:59 बजे तक खुला हुआ है. इसके बाद कैंडिडेट्स द्वारा भरे गए सारे प्रिफ्रिरेंस लॉक हो जाएंगे. इसलिए कैंडिडेट्स को 14 जुलाई तक अप्लाई करना होगा. 

Advertisement

प्रिफ्रिरेंस भरने के बाद इस तारीख को आएगा पहली मेरिट लिस्ट

जिन कैंडिडेट्स ने एडमिशन के फेज-1 में ही अप्लाई कर दिया है वे, 11 जुलाई को करेक्शन विंडों में अपनी प्रिफ्रिरेंस बदल भी सकते हैं. इसके बाद 19 जुलाई शाम 5 बजे को एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. इस लिस्ट में जिन कैंडिेडेट्स का नाम होगा, उन्हें 21 जुलाई शाम 4:59 बजे तक अपनी सहमति देनी होगी. इसके बाद 22 जुलाई को कॉलेज इन छात्रों का एडमिशन कन्फर्म कर देगा. इसके बाद 23 जुलाई तक चुने गए छात्रों को फीस जमा करनी होगी.

Delhi University

1 अगस्त से शुरू होगा नया सेशन

जो सीटें खाली रह जाएंगी, इनकी डिटेल्स डीयू 24 जुलाई को जारी करेगा. इसके बाद 28 जुलाई को कॉलेज एडमिशन की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगा. उम्मीदवार 30 जुलाई को शाम 4:59 बजे तक अपनी सीटें स्वीकार कर सकते हैं, कॉलेज 31 जुलाई तक प्रोसेस पूरा कर लेगा और 1 अगस्त को शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि होगी. विश्वविद्यालय ने छात्रों को आगे की अपडेट के लिए आधिकारिक प्रवेश पोर्टल admission.uod.ac.in पर बार-बार जाने की सलाह दी है. नया सेशन 1 अगस्त से शुरू होगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement