'क्लास, बैग में बम रखे हैं... तुम्हारे पापों की सजा जरूर मिलेगी!' दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली धमकी

दिल्ली स्थित दो स्कूलों को फिर धमकी भरा मेल आया है. इस मेल में स्कूलों में खून-खराबा करने की धमकी दी गई है, साथ ही रोडकिल और बेंजी का नाम लिया गया है. मेल में लिखा है कि इस खून खराबे के लिए रोडकिल और बेंजी ही जिम्मेदार होंगे. पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है.

Advertisement
दिल्ली के स्कूलों को फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. (Photo: AI Generated/ITG) दिल्ली के स्कूलों को फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. (Photo: AI Generated/ITG)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को फिर धमकी भरा मेल आया है. मेल में बताया गया है कि छात्रों के बैग में बम रखे हुए हैं और यह धमकी रोडकिल और बेंजी के द्वारा भेजी गई है. इस खून खराबे के लिए रोडकिल और बेंजी ही जिम्मेदार होंगे. "रोडकिल" और "बेंजी" ये दोनों नाम आमतौर पर फिक्शन, वेब सीरीज, गेम्स या सोशल मीडिया संदर्भों में देखने को मिलते हैं. धमकी के बाद दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते सतर्क हो गए हैं.

Advertisement

धमकी भरे मेल में क्या लिखा है?

मेल में लिखा गया है कि, 'क्लासरूम्स में रखे बच्चों के बैग्स में एक्सप्लोसिव्स रखे गए हैं. ये काफी सीरियस है. तुम्हे तुम्हारे कर्मों की सजा मिलेगी. रोडकिल और बेंजी इस खून-खराबे के लिए जिम्मेदार होंगे. हमारे नाम मीडिया के सामने रिलीज करो.' धमकी भरा यह ई-मेल दिल्ली के लक्ष्मण पब्लिक स्कूल और सरदार पटेल विद्यालय को आया है. 

रोडकिल (Roadkill) और बेंजी (Benji) क्या है?

Roadkill एक ब्रिटिश राजनीतिक थ्रिलर टीवी सीरीज है. कुछ इलाकों या ऑनलाइन गेमिंग में "Roadkill" एक कोड नेम या निकनेम हो सकता है. इसके अलावा रोडकिल से तात्पर्य सड़क या राजमार्ग पर किसी वाहन की चपेट में आकर मारे गए पशु के शव से भी हो सकता है. अगरकोई भी पशु है जो सड़क पर किसी वाहन की टक्कर से मर जाता है, तो इसे रोडकिल कहा जाता है. 

Advertisement

वहीं, Benji एक फेमस डॉग करैक्टर है जो 1970s की हॉलीवुड फिल्मों में था. इस फिल्म में डॉग द्वारा रेस्क्यू करने की कहानी है. इस फिल्म में एक भाई और बहन कुछ बदमाशों से जुड़े गंभीर खतरे में पड़ जाते हैं, लेकिन एक डॉग उन्हें बचा लेता है. Benji भी एक स्लैंग या कोड नेम की तरह प्रयोग हो सकता है, जैसे किसी लोकल गैंगस्टर, रैपर या यूट्यूबर के लिए. 

 

delhi schools bomb threat Mail

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस सभी धमकी भरे मेल्स की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये मेल किसने और क्यों भेजे. लगातार मिल रही धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है.

लगातार मिल रही धमकियां

यह पहली बार नहीं है, जब दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो. अज सुबह यानी 16 जुलाई 2025 को द्वारका में स्थित सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने के धमकी का मेल किया गया था. 

15 जुलाई को भी सेंट थॉमस स्कूल के अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन और रामजस कॉलेज को भी धमकी मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी संस्थानों को खाली कराया और सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

Advertisement

केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा

इस बीच स्कूलों को लगातार मिल रहीं धमकियों पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने X पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'लगातार तीसरे दिन आज फिर से दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. दिल्ली के लोगों और उनके बच्चों की ना तो गृहमंत्री अमित शाह जी को कोई चिंता है और ना ही उनकी चार-चार इंजन वाली सरकारों को. दिल्ली को जंगलराज बनाने पर बीजेपी तुली है.'

बम की धमकी के बीच होगा कक्षा 10वीं का कंपार्टमेंटल एग्जाम

दिल्ली के कई स्कूलों में बम की धमकी के बीच आज 10वीं कक्षा का गणित का कंपार्टमेंटल पेपर है. सीबीएसई की कंपार्टमेंटल परीक्षाएं कल से शुरू होकर 22 जुलाई 2025 तक चलेंगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement